News Room Post

Ayodhya: रामलला के दर्शन के लिए लग्जरी बसों से पहुंचे सीएम योगी कैबिनेट के मंत्री, दर्शन के बाद सतीश महाना बोले, ‘अविभूत महसूस कर रहा’

नई दिल्ली। योगी कैबिनेट के मंत्री, विधायक और बीजेपी विधायक राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम के दर्शन करने के लिए लग्जरी बसों से अयोध्या के पहुंचे जहां पर उन्होंने रामलला के दर्शन किए। इस दौरे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौजूद रहे। सीएम योगी सरकारी विमान से पहुंचे। लखनऊ से 10 लग्जरी बसों से मंत्री और विधायक पहुंचे और सभी मेहमानों ने हनुमानगढ़ी के दर्शन भी किए। प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की मौजूदगी प्रशासन के वीआईपी मूवमेंट के लिए एक बड़ी चुनौती नजर आई लेकिन सब अच्छे से मैनेज हो गया।

सीएम योगी दोपहर 12 बजे सरकारी। विमान से महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे वहां से वह सड़क मार्ग से अयोध्या के लिए रवाना हुए। सीएम के आने से पहले सुबह 11:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ हनुमानगढ़ी पहुचे। एक घंटे की अवधि के दौरान सभी को दर्शन का अवसर दिया गया।

दोपहर 12:30 बजे मंत्री और विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राम जन्मभूमि पहुंचा। इसके बाद 3:15 बजे तक सभी लोग परिसर में ही मौजूद रहे। संभावना है कि सीएम एयरपोर्ट से सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे. वहां से वह अपने कैबिनेट सहयोगियों और विधायकों के साथ राम मंदिर के लिए रवाना हुए। वही रामलाल के दर्शन करने के बाद यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि वे भगवान श्री राम का दर्शन करने के बाद अभिभूत महसूस कर रहे हैं।

Exit mobile version