News Room Post

India In World Cup Cricket: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच सकता है भारत, बस करना होगा ये काम

india cricket

नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के सेमीफाइनल तक पहुंचने की राह आसान लग रही है। फिलहाल रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर है। भारत ने अब तक वर्ल्ड कप में 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। फिर अफगानिस्तान पर भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद महामुकाबले में उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी। भारत की टीम का नेट रन रेट +1.821 है। जबकि, उसके ठीक नीचे 6 अंक लेकर न्यूजीलैंड की टीम है। न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट +1.604 है। भारत के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ही अब तक अपने सभी मैच जीतकर ऊपर चल रहे हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के अभी 4 ही अंक हैं। उसका नेट रन रेट +2.360 है। ऐसे में भारत अगर अगले दो मैच भी बड़े अंतर से जीत लेता है, तो उसका सेमीफाइनल खेलना तय माना जा रहा है। भारत का अगला मैच बांग्लादेश से होना है।

वहीं, रविवार को पिछली विजेता इंग्लैंड को उलटफेर कर हराने वाली अफगानिस्तान की टीम 5वें नंबर पर जा पहुंची है। अफगानिस्तान की टीम अब तक 1 मैच जीती है और 2 मैच हारी है। उसके 2 अंक हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम 3 मैच खेलकर सिर्फ 1 ही जीत सकी है। इंग्लैंड की टीम का नेट रन रेट -0.084 है। पाकिस्तान ने 3 मैच खेले और 2 जीते हैं। उसका नेट रन रेट -0.137 है। इस तरह देखा जाए, तो पाकिस्तान के लिए अपने अगले सभी मैच जीतने जरूरी हैं। अगर वो एक-दो मैच भी गंवा बैठी, तो सेमीफाइनल तक पहुंचने का उसका ख्वाब धूल में मिल सकता है। अगर 5 बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो उसका हाल भी फिलहाल खराब है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले दोनों मैच गंवा दिए हैं। उसका नेट रन रेट -1.846 है। हालांकि, अभी ऑस्ट्रेलिया को कई मैच खेलने हैं।

इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में 10 टीमें मैदान में उतरी हैं। इनके बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में मैच हो रहे हैं। हर टीम को 9 टीम से मैच खेलना है। इसके बाद सबसे ऊपर रहने वाली 4 टीम सेमीफाइनल खेलेंगी। साल 2019 में भारत की टीम अंक तालिका में 7 मैच जीतकर टॉप पर रही थी। इस बार भारत ने आगाज बढ़िया किया है। बस इस फॉर्म में रोहित शर्मा की टीम रहे, तो वर्ल्ड कप तीसरी बार भी भारत की झोली में आ सकता है।

Exit mobile version