नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कैलाश गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी को अपना इस्तीफा भेजा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इसपर कई तरह के रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं, जिसमें आप और भाजपा में आपस में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है..
ईडी और इनकम टैक्स मामलों का दबाव: आप ने लगाए आरोप
आप के सूत्रों का कहना है कि कैलाश गहलोत पर ईडी और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे। उन पर कई बार छापे भी पड़े, जिससे वह जांच का सामना नहीं कर पा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, गहलोत के पास इस्तीफा देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने भाजपा का रुख करने का फैसला लिया। पार्टी ने इसे भाजपा का एक “गंदा षड्यंत्र” करार दिया। आप प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली चुनाव में ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।
भाजपा ने आप पर साधा निशाना
कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले कैलाश गहलोत ने आज आप छोड़ दी। यह साबित करता है कि भ्रष्टाचार का जहाज डूब रहा है। केजरीवाल के साथी अब उनसे दूर हो रहे हैं। कैलाश गहलोत ने वही कहा है जो हम लगातार कहते आ रहे हैं।”
जनता नाराज़ है
झूठ और लूट का खेल अब बहुत हुआआज मंत्री कैलाश गहलोत ने आख़िर सच को मान लिया
साहसिक निर्णय का स्वागत किया जाना चाहिए
आम आदमी पार्टी डूबता जहाज़ है pic.twitter.com/1HXJw9NcUv
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 17, 2024
कपिल मिश्रा का तंज
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “गहलोत ने इस्तीफे में स्पष्ट लिखा है कि आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार में भ्रष्टाचार के कारण काम करना असंभव हो गया है। गहलोत का यह कदम आप सरकार की लूट और झूठ के खिलाफ एक मजबूत संकेत है। अब हर विधानसभा में आप के कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं।”
आप की प्रतिक्रिया
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, “कैलाश गहलोत और उनके परिवार पर ईडी और सीबीआई के कई मामले थे। चुनाव के दौरान भाजपा ऐसी साजिशें करती रही है। गहलोत ने जेल जाने के बजाय भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।” उन्होंने यह भी दावा किया कि आप में दो बड़े भाजपा नेता जुड़ने जा रहे हैं।
#WATCH | On the resignation of Delhi minister and AAP leader Kailash Gahlot, AAP spokesperson Priyanka Kakkar says “Two of their (BJP) big leaders are joining us today. Since there are elections, all this will keep happening.” pic.twitter.com/57BVw258vm
— ANI (@ANI) November 17, 2024
#WATCH | On the resignation of Delhi minister and AAP leader Kailash Gahlot, AAP spokesperson Priyanka Kakkar says “Elections are underway and the conspiracies of BJP have started. ED and CBI have been activated, There were several cases of ED and CBI on Kailash Gahlot and his… pic.twitter.com/66aN0a637p
— ANI (@ANI) November 17, 2024
नलिन कोहली का बयान
भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने गहलोत के इस्तीफे पर कहा, “गहलोत ने अपने इस्तीफे में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आप सरकार के कथित ‘गवर्नेंस मॉडल’ की पोल खोली है। यमुना प्रदूषण और किए गए वादों पर सवाल उठाए हैं। जब आप की जवाबदेही पर सवाल उठते हैं, तो वे बहाने बनाने लगते हैं।”
#WATCH | Delhi: On Delhi Minister Kailash Gehlot’s resignation from the AAP, BJP leader Nalin Kohli says, “In his resignation letter, Kailash Gehlot has raised some serious issues. He is pointing out that the situation of pollution in the Yamuna has only worsened under the AAP… pic.twitter.com/PYYS0HY4Ga
— ANI (@ANI) November 17, 2024
दिल्ली चुनाव पर पड़ेगा असर
कैलाश गहलोत का इस्तीफा चुनावी माहौल में आप के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। जहां भाजपा ने इसे केजरीवाल सरकार की विफलता करार दिया है, वहीं आप ने इसे भाजपा की साजिश बताया है।