News Room Post

PAKISTAN: बालाकोट एयरस्ट्राइक में मारे गए थे 300 लोग, पूर्व पाक राजनयिक ने टीवी डिबेट में कबूला, दावा निकला झूठा

Pak Diplomat Balakot Airstrike

नई दिल्ली। बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान बार-बार झूठ बोलता रहा है। पाकिस्तान कभी भी इस बात को मानने को तैयार नहीं हुआ की भारत की तरफ से उसकी सीमा में घुसकर किए गए एयरस्ट्राइक में किसी की भी जान गई। पाकिस्तान तो यह कहता रहा कि इस एयरस्ट्राइक में केवल कुछ पेड़ गिरे और भारत उसी को अपनी जीत मन रहा है। लेकिन अब पाकिस्तान के झूठ की पोल उसके ही एक राजनयिक ने एक टीवी डिबेट में खोलकर रख दी है। टीवी डिबेट में दिए गए पाकिस्तानी राजनयिक के बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर बयान ने पाकिस्तान का झूठा चेहरा सबके सामने ला दिया है।

पाकिस्तान के एक प्रसिद्ध पूर्व राजनयिक ने टीवी डिबेट में स्वीकार किया कि बालाकोट में किए गए भारतीय वायु सेना के एयरस्ट्राइक में हमने 300 लोगों को खो दिया। आपको बता दें टीवी डिबेट में यह स्वीकार करनेवाले ज़फ़र हलाली, जिन्होंने इटली और यमन सहित विभिन्न देशों में पाकिस्तान की तरफ से सेवा दी है। इन्होंने एक टीवी शो में इस बात का हवाला दिया कि भारत की तरफ से बालाकोट में किए गए एयरस्ट्राइक में 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। जबकि पाकिस्तानी सेना और पाक सरकार दोनों भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए ऐसे किसी भी तरह के हमले से बार-बार इनकार करती रही है।

अब इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में, ज़फ़र हलाली को भारतीय हवाई हमले के लिए पाकिस्तान की भयानक प्रतिक्रिया पर उग्र और उत्तेजित होते देखा जा सकता है। उनका कहना है कि पाकिस्तानी वायु सेना को भारत द्वारा आक्रमण की इस कार्रवाई के लिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाना चाहिए था।

जब से भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की सीमा में पहुंचकर वहां से संचालित होने वाले आतंकी लॉन्चपैड्स को नष्ट कर दिया है। पाकिस्तान हमेशा इससे इनकार करता रहता है और हमेशा क्षेत्र में जानमाल की क्षति की रिपोर्टों को खारिज करता रहा है।

ज़फ़र हलाली की वीडियो के साथ किया गया था छेड़छाड़ा, दावा निकला गलत

फैक्ट चेक में पाया गया कि ‘ज़फर हिलाली’ ने HUM न्यूज़ के प्रोग्राम ‘एजेंडा पाकिस्तान’ की ओर से यूट्यूब पर पोस्ट किए इस वीडियो में जो कहा था, उसके साछ छेड़छाड़ की गई। जफर हिलाली ने इसमें कहा था कि ‘इंडिया जो आपने किया, वो एक्ट ऑफ वॉर था। इंटरनेशनल बाउंडी को क्रॉस करके एक एक्ट ऑफ वॉर। जिसमें कम से कम 300 लोगों को उन्होंने मारना था।’


हिलाली ने आगे कहा कि ‘इत्तेफाक़न वो नहीं मरे और इंडिया ने एक फुटबॉल फील्ड में बम गिराए।’ खबर आने के बाद ज़फर हिलाली ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि उनके वीडियो में कट लगाकर इसे एडिट किया गया है। इसके साथ ही जफर ने वह पूरी वीडियो भी पोस्ट की जिसके बाद समझ में आ गया कि हिल्ली की वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया गया है।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने किया था बालाकोट एयरस्ट्राइक

फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले के बाद, भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर हवाई हमला किया था। 14 फरवरी को पाक द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में 40 सैनिक मारे गए थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

यह आतंकी लॉन्चपैड्स को खत्म करने और पाकिस्तानी धरती से संचालित होने वाले आतंकवादियों को खत्म करने के लिए भारत का दूसरा बड़ा क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन था। उरी बेस कैंप पर आतंकी हमले के बाद 2016 में पहली बार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था।

Exit mobile version