News Room Post

कोरोना से बेहाल अमेरिका में Remdesivir ने किया कमाल, मिल रहे हैं चमत्कारिक परिणाम

coronavirus vaccine covid 19

नई दिल्ली। कोरोना से पस्त अमेरिका में कोहराम मचा हुआ है, ऐसे में Remdesivir  नाम की एक दवा के चलते उम्मीद कि किरण सामने आई है। बता दें कि इस दवा के इस्तेमाल से चमत्कारिक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इस दवा को लेकर दावा किया जा रहा है कि इबोला के खात्मे के लिए तैयार की गई ऐंटी वायरल दवा Remdesivir के इस्तेमाल से मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं।

STAT नाम की एक वेबसाइट ने शिकागो यूनिवर्सिटी की महामारी विशेषज्ञ कैथलीन मलेन के हवाले से कहा कि Remdesivir दवा के इस्तेमाल के बाद वहां भर्ती 125 लोगों में से 123 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। उन्होंने बताया कि इनमें से 113 लोगों को गंभीर बीमारी थी। बताया जा रहा है कि इस दवा के इस्तेमाल के बाद मरीज काफी तेजी से ठीक हो रहे हैं। कैथलीन ने ये बातें शिकागो यूनिवर्सिटी के फैकल्टी मेंबर्स से एक चर्चा के दौरान कही थीं।

दवा के असर को लेकर भले ही कहा जा रहा है कि इसके इस्तेमाल के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं, लेकिन अभी भी इसके असर के बारे में बहुत कुछ नहीं पता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई और संस्थानों में इस दवा के असर के बारे में जांच की जा रही है, और बेशक इससे उम्मीद बहुत ज्यादा है।

इस दवा को बनाने वाली कंपनी Gilead Sciences ने कहा कि इस स्तर पर हम यही कह सकते हैं कि इस दवा के असर को लेकर परिणामों के बारे में जानकारी अप्रैल में किसी भी समय जारी की जा सकती है।

इस दवा के चमात्कारिक परिणामों को समझें तो शिकागो यूनिवर्सिटी की महामारी विशेषज्ञ मलेन ने यह भी कहा कि इस दवा के इस्तेमाल के बाद कई मरीज एक ही दिन बाद वेंटिलेटर से बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर हमारे मरीजों पर इस दवा का बहुत अच्छा असर हुआ है। कैथलीन ने कहा कि हमारे अधिकांश मरीज बेहद बुरी हालत में थे लेकिन उनमें से अधिकांश की तबीयत में 6 दिन के अंदर ही सुधार आ गया था। कुल मिलाकर महामारी से बुरी तरह जूझ रहे देश के लिए remdesivir एक नई उम्मीद बनकर उभरी है।

Exit mobile version