News Room Post

हो गया हंगामा, चीन ने इस देश के मजदूरों को लगा दी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है। पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) के अब तक 2 करोड़ 28 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 7 लाख 97 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। इस बीच कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में एक चीनी खनन कंपनी ने दावा किया है कि कोविड-19 (Covid-19) के एक टीके के परीक्षण में उसके कर्मचारियों में कोविड-19 के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई है। एक अखबार में प्रकाशित खबर से यह जानकारी सामने आई।

देश के स्वास्थ्य मंत्री पापुआ जेल्टा वोंग ने कहा कि उनका विभाग रामु निको मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी के दावों की जांच कर रहा है। राष्ट्रीय महामारी प्रतिक्रिया नियंता डेविड मैनिंग ने बृहस्पतिवार को पापुआ न्यू गिनी में कोविड-19 टीके के परीक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में कहा था कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग ने किसी प्रकार के परीक्षण की अनुमति नहीं दी।

कंपनी के दस्तावेज में कहा गया कि चीन के 48 कर्मचारियों को दस अगस्त को कोरोनावायरस का टीका दिया गया है। ‘दी आस्ट्रेलियन ’अखबार की खबर के मुताबिक यह दस्तावेज पापुआ न्यू गिनी के स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है और कहा गया है कि टीके के कारण उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की गलत पुष्टि हो सकती है जिन्हें टीका दिया गया। मैनिंग ने चीनी राजदूत बिंग को पत्र लिखकर इस मसले पर चीनी सरकार से तत्काल स्पष्टीकरण देने को कहा है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी का पड़ोसी है और विदेशी सहायता का सबसे बड़ा केंद्र है। दि ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों के कर्मचारियों का उपयोग करके इलाके में कोरोना वैक्सीन का परीक्षण शुरू किया है।

Exit mobile version