News Room Post

Taiwan: चीन ने अमेरिका को दी धमकी, कहा ताइवान को बेचे हथियार तो देंगे जवाब

Trump and china jinping

नई दिल्ली। चीन (China) ने अमेरिका (US) को धमकी दी है। चीन ने बुधवार को संकल्प लिया कि अगर अमेरिका ताइवान (Taiwan) को हथियार बेचने की योजना पर आगे बढ़ता है तो वह उचित और जरूरी जवाब देगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वांग वेनबिन ने कहा कि ताइवान को 60 करोड़ डॉलर मूल्य के सैन्य ड्रोन की बिक्री चीन के आंतरिक मामलों में घोर हस्तक्षेप है और चीन की संप्रभुता व सुरक्षा हितों की गंभीर अनदेखी है।

चीन की अमेरिका को धमकी

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने संवाददाताओं के साथ दैनिक संवाद में कहा कि अमेरिका को ताइवान के साथ हुए ऐसे सभी बिक्री (हथियारों) करारों को रद्द कर देना चाहिए ताकि चीन-अमेरिका के रिश्तों को और एवं ताइवान की शांति व स्थिरता को और नुकसान से बचाया जा सके।

आपको बता दें कि चीन, ताइवान पर अपना दावा करता है। वांग ने कहा कि उत्पन्न होने वाली परिस्थिति के अनुरूप उचित और जरूरी जवाब दिया जाएगा। गौरतलब है कि अमेरिका के विदेश विभाग ने मंगलवार को बताया कि उसने हथियार और अन्य उपकरणों से लैस आधुनिक श्रेणी के चार ड्रोन ताइवान को बेचने की मंजूरी दे दी है।

Exit mobile version