News Room Post

महामारी से निपटने में ट्रंप सरकार की अक्षमता को लेकर बराक ओबामा ने की आलोचना

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पूर्व सहायक के साथ निजी बातचीत में कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए ट्रम्प सरकार के कार्य की आलोचना करते हुए इसे पूरी तरह से अराजक आपदा कहा। ओबामा ने कहा कि ट्रम्प सरकार की इस तरह की इतनी कमजोर और अस्थिर प्रतिक्रिया व्हाइट हाउस की ‘मेरे लिए क्या अच्छा है’ की परिचालन अवधारणा के कारण है। यह ट्रम्प सरकार के खिलाफ ओबामा की सबसे तीखी आलोचना है।


सीएनएन के अनुसार, ओबामा सरकार के पूर्व तीन सरकारी अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की थी। यह कदम सहयोगियों को पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है।

आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना से बुरा हाल है, कोरोना संक्रमण का मामला अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दफ्तर व्हाइट हाउस तक पहुंच गया है। व्हाइट हाउस में कोरोना टास्क फोर्स से जुड़े 3 सदस्य क्वारनटीन किये गए हैं। ये तीनों सदस्य एक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। इसके बाद इन्हें क्वारनटीन करने का फैसला किया गया है।

अमेरिका में इस वक्त कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या 13 लाख पार कर गई है। यहां पर मृतकों की संख्या 79 हजार को पार कर गई है। हालांकि लगभग 2 लाख लोग यहां इलाज करवाकर ठीक हो चुक हैं।

Exit mobile version