News Room Post

चीन में फंसे भारतीयों की रक्षक बनी मोदी सरकार, आज रवाना होगी एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट

चीन से फैले कोरोना वायरस पर भारत बेहद अलर्ट है। भारत ने चीन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। चीन के हुबई प्रांत में कोरोना वायरस से जो भी भारतीय नागरिक प्रभावित हैं, उन सभी को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीजिंग का भारतीय दूतावास चीनी सरकार के संपर्क में है।

corona virus

नई दिल्ली। मोदी सरकार चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से जूझ रहे भारतीयों को बचाने के लिए बड़ा कदम उठा रही है। एयर इंडिया का विशेष विमान उन्हें निकालने के लिए चीन के वुहान को रवाना किया जा रहा है। यह विमान आज रवाना किया जाएगा।

चीन से फैले कोरोना वायरस पर भारत बेहद अलर्ट है। भारत ने चीन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। चीन के हुबई प्रांत में कोरोना वायरस से जो भी भारतीय नागरिक प्रभावित हैं, उन सभी को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीजिंग का भारतीय दूतावास चीनी सरकार के संपर्क में है।

एयर इंडिया की ओर से इसी मकसद से Boeing 747 विमान को तैयार रखा गया था। चीन में करीब 250 भारतीय छात्र फंसे हैं, जिन्हें अब वापस लाया जाएगा। कोरोना वायरस के कहर से चीन में अभी तक 100 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। हजारों लोग अस्पताल में हैं।

चीन के हुबई प्रांत में फंसे भारतीय नागरिको के लिए भारत सरकार ने हॉटलाइन बनाई है। सरकार की ओर से तीन हॉटलाइन नंबर जारी किए गए हैं। सरकार के मुताबिक अगर किसी भी व्यक्ति का पासपोर्ट चीन की सरकार के पास जमा है तो वह इन नंबरों से पर फोन कर फौरन मदद ले सकता है। किसी अन्य सहायता के लिए भी इन नम्बरों पर फोन किया जा सकता है।

Exit mobile version