News Room Post

Jaishankar Slams Canada: ‘हमें कोई ये न सिखाए कि बोलने की आजादी क्या होती है’, कनाडा पर विदेश मंत्री जयशंकर का तगड़ा निशाना, बोले- राजनयिकों को खतरे के कारण वीजा बंद किया

विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा मामले में पूरे सिख समुदाय को लपेटे जाने संबंधी आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में सिख समुदाय के तमाम मुद्दों को सुलझाया है। उन्होंने कहा कि अभी कनाडा को लेकर जो चर्चा हो रही है, वो सभी सिखों का मसला नहीं है। ये कुछ लोगों का मामला है।

s jaishankar

वॉशिंगटन। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कनाडा पर तगड़ा निशाना साधा है। जयशंकर ने अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमें दूसरों से ये सीखने की जरूरत नहीं है कि बोलने की आजादी क्या होती है। जयशंकर ने कहा कि हमें नहीं लगता कि बोलने की आजादी हिंसा भड़काने तक होती है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए ऐसी घटनाएं आजादी का दुरुपयोग हैं। ये आजादी की रक्षा नहीं है। जयशंकर ने ये भी कहा कि कनाडा में आतंकवाद और हिंसा के प्रति उदारता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि कनाडा से कई आरोपियों के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। विदेश मंत्री ने और क्या कहा, सुनिए।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि कुछ व्यक्ति और संगठन हैं, जो कनाडा से भारत विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कनाडा ने भारत पर कुछ आरोप लगाए हैं। हमने उनको जवाब दिया है कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो भारत की नीति नहीं है। जयशंकर ने कहा कि अगर कनाडा की ठोस सबूत साझा करता है, तो उस पर विचार होगा। उन्होंने कहा कि कनाडा की सरकार से पिछले कुछ साल से समस्या चल रही है। ये समस्या आतंकवाद और हिंसा की मंजूरी की वजह से है। जयशंकर ने आरोप लगाया कि कनाडा स्थित भारत के उच्चायोग और कोंसुलेट के कर्मचारियों को लगातार धमकी मिल रही है और काम करना सुरक्षित नहीं है। विदेश मंत्री ने कहा कि इसी वजह से भारत ने कनाडा के नागरिकों को वीजा देने के काम को अस्थायी तौर पर रोका है। उन्होंने पलटकर सवाल पूछा कि अगर किसी और देश के साथ ऐसा हो रहा होता, तो क्या होता?

विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा मामले में पूरे सिख समुदाय को लपेटे जाने संबंधी आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में सिख समुदाय के तमाम मुद्दों को सुलझाया है। उन्होंने कहा कि अभी कनाडा को लेकर जो चर्चा हो रही है, वो सभी सिखों का मसला नहीं है। जयशंकर ने कहा कि ये कुछ ही लोग हैं, जो आतंकवाद, अलगाववाद और हिंसा की बात करते हैं। इसे पूरे समुदाय का मसला नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कनाडा से जारी ताजा हालात को गलत तरीके से पेश नहीं किया जाना चाहिए।

Exit mobile version