
वॉशिंगटन। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कनाडा पर तगड़ा निशाना साधा है। जयशंकर ने अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमें दूसरों से ये सीखने की जरूरत नहीं है कि बोलने की आजादी क्या होती है। जयशंकर ने कहा कि हमें नहीं लगता कि बोलने की आजादी हिंसा भड़काने तक होती है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए ऐसी घटनाएं आजादी का दुरुपयोग हैं। ये आजादी की रक्षा नहीं है। जयशंकर ने ये भी कहा कि कनाडा में आतंकवाद और हिंसा के प्रति उदारता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि कनाडा से कई आरोपियों के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। विदेश मंत्री ने और क्या कहा, सुनिए।
#WATCH | Washington, DC: On India-Canada row, EAM Dr S Jaishankar says, “No incident is isolated and no incident is the totality. There is a context for everything and there are multiple problems out there…But there is a larger issue…I think the larger issue should be… pic.twitter.com/hSuuf8nOvl
— ANI (@ANI) September 29, 2023
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि कुछ व्यक्ति और संगठन हैं, जो कनाडा से भारत विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कनाडा ने भारत पर कुछ आरोप लगाए हैं। हमने उनको जवाब दिया है कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो भारत की नीति नहीं है। जयशंकर ने कहा कि अगर कनाडा की ठोस सबूत साझा करता है, तो उस पर विचार होगा। उन्होंने कहा कि कनाडा की सरकार से पिछले कुछ साल से समस्या चल रही है। ये समस्या आतंकवाद और हिंसा की मंजूरी की वजह से है। जयशंकर ने आरोप लगाया कि कनाडा स्थित भारत के उच्चायोग और कोंसुलेट के कर्मचारियों को लगातार धमकी मिल रही है और काम करना सुरक्षित नहीं है। विदेश मंत्री ने कहा कि इसी वजह से भारत ने कनाडा के नागरिकों को वीजा देने के काम को अस्थायी तौर पर रोका है। उन्होंने पलटकर सवाल पूछा कि अगर किसी और देश के साथ ऐसा हो रहा होता, तो क्या होता?
#WATCH | Washington, DC: On India-Canada row, EAM Dr S Jaishankar says, “…Our point is that there is today a climate of violence, an atmosphere of intimidation…Just just think about it. We have had smoke bombs thrown at the mission. We’ve had our consulates, violence in front… pic.twitter.com/QCYLlaMPCr
— ANI (@ANI) September 29, 2023
विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा मामले में पूरे सिख समुदाय को लपेटे जाने संबंधी आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में सिख समुदाय के तमाम मुद्दों को सुलझाया है। उन्होंने कहा कि अभी कनाडा को लेकर जो चर्चा हो रही है, वो सभी सिखों का मसला नहीं है। जयशंकर ने कहा कि ये कुछ ही लोग हैं, जो आतंकवाद, अलगाववाद और हिंसा की बात करते हैं। इसे पूरे समुदाय का मसला नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कनाडा से जारी ताजा हालात को गलत तरीके से पेश नहीं किया जाना चाहिए।
#WATCH | Washington, DC: On message to the Sikh community, EAM Dr S Jaishankar says, “…Everyone is aware of the amount of attention that the Modi government has paid to the issues of the Sikh community in the last 10 years and the suggestions it has made. I do not believe that… pic.twitter.com/Sr2mIrRn9V
— ANI (@ANI) September 29, 2023