News Room Post

Pakistan: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत घटने पर मोदी सरकार की तारीफ में जुटे इमरान खान, कहा- पाक में हैं कटे सिर वाले मुर्गे

imran and modi

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक बार फिर भारत के गुण गाए हैं। इस बार इमरान ने भारत में मोदी सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने की तारीफ की है। इमरान ने कहा कि भारत की आजाद विदेश नीति है और वो अमेरिका के दबाव में नहीं आया। उसने रूस से तेल खरीद कर अपने नागरिकों को राहत दी है। इससे पहले भी इमरान खान मोदी सरकार की विदेश नीति की तारीफ कर चुके हैं। इमरान ने इस बारे में कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि क्वाड QUAD देशों का हिस्सा होने के बाद भी भारत ने अमेरिका के सामने सिर नहीं झुकाया। उसने दबाव को सही तरीके से झेला।

इमरान ने ये भी लिखा कि ये इसलिए मुमकिन हुआ, क्योंकि भारत की आजाद विदेश नीति है। पाकिस्तान में अपनी सरकार के दौर को याद करते हुए इमरान ने लिखा कि हमारी सरकार भी ऐसी ही कोशिश कर रही थी। उन्होंने शहबाज शरीफ की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमारी सरकार के लिए पाकिस्तान का हित सबसे ऊपर था, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे यहां के मीर जाफरों और मीर सादिक सत्ता हथियाने के लिए बाहरी दबाव के सामने झुक गए। इमरान ने तंज कसते हुए लिखा कि अब ये लोग बिना सिर वाले मुर्गे की तरह भाग रहे हैं और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बेकाबू हो चुकी है।

इमरान खान की सरकार जब जाने वाली थी, तो उससे पहले भी इमरान खान ने मोदी और भारत की तारीफ के पुल बांधने शुरू कर दिए थे। उन्होंने तब भी भारत की विदेश नीति को सही बताया था और यूरोपीय देशों पर तंज कसते हुए कहा था कि वे पाकिस्तान से जवाब मांग लेते हैं, लेकिन भारत से कुछ कहने की उनमें हिम्मत नहीं है। इमरान ने ये आरोप भी लगाया था कि अमेरिका के इशारे पर उनकी सरकार को गिराया गया है। अमेरिका ने हालांकि, इस आरोप का खंडन किया था।

Exit mobile version