News Room Post

Pakistan: इमरान खान और बुशरा बीबी के बारे में बड़ा खुलासा, करोड़ों के विदेशी गिफ्ट मुफ्त में रख लिए और बेचे भी

imran khan and bushra bibi

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान खान के पीएम रहते वक्त तोशाखाना में शामिल विदेशी गिफ्ट को मुफ्त में लेने का मामला और तूल पकड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने कई देशों से उपहार में मिले 112 कीमती सामान को बिना पैसे दिए रख लिया। इन गिफ्ट की कीमत 14 अरब रुपए से ज्यादा है। पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में छपी खबर के मुताबिक विदेशी उपहारों को इमरान और बुशरा ने या तो मुफ्त में रख लिया या सिर्फ 38 लाख रुपए की मामूली कीमत पर खरीद लिया। दस्तावेजों के मुताबिक इमरान और बुशरा ने 8 लाख रुपए कीमत के 52 उपहार भी मुफ्त में ले लिए।

इमरान खान के पीएम रहते वक्त उन्हें और बुशरा बीबी को मिले गिफ्ट के बारे में सरकार ने सारी जानकारियां छिपा रखी थीं। ये गिफ्ट इमरान खान और बुशरा को अगस्त 2018 से दिसंबर 2021 के बीच मिले थे। इससे पहले पाकिस्तान के नए चुने गए पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने तोशाखाना को मिले उपहार 14 करोड़ रुपए में दुबई में बेचे। जियो न्यूज के मुताबिक शहबाज ने कहा कि इन उपहारों में हीरे के आभूषण, कंगन और महंगी कलाई घड़ी थी। शहबाज का ये खुलासा इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर तोशाखाना को मिले गिफ्ट के बारे में दाखिल याचिका पर है। इमरान खान ने कहा था कि गोपनीयता एक्ट के तहत इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा सकती।

बता दें कि हर देश के प्रमुख को दूसरे देशों की यात्रा करने के दौरान कई बार गिफ्ट मिलते हैं। नियम के तहत इन्हें तोशाखाना में जमा करना होता है। अगर कोई गिफ्ट रखना चाहें, तो संबंधित शख्स को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। तोशाखाना विदेश मंत्रालय के तहत आता है। इमरान खान की सरकार का इस बारे में कहना रहा था कि तोशाखाना से संबंधित जानकारी सामने आने से पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को खतरा पैदा हो सकता है। इस मामले में अब इमरान खान और बुशरा बीबी को जेल भी जाना पड़ सकता है।

Exit mobile version