News Room Post

India-China Border Dispute: चीनी सेना के सामने ज्यादा मजबूत हुई भारतीय सेना, LAC से लगे 6 नए ठिकानों पर बढ़ाया कब्जा

Indian China LAC

नई दिल्ली। भारत और चीन (India and China) के बीच पिछले कई महीनों से सीमा पर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। डैगन जहां लगातार सीमा पर नापाक साजिशों को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ है, वहीं भारतीय सेना भी उनके हर एक मंसूबों पर पानी फेरते हुए करारा जवाब दे रही है। इसी क्रम में पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा पर भारतीय सेना (Indian Army) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल भारतीय सेना ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के मंसूबों पर पानी फेरते हुए चीन की सीमा पर छह नई पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया है। चीनी सेना भारतीय सेना पर हावी होने के वास्ते इन पहाड़ियों पर कब्जा करना चाहती थी। सरकार के टॉप सूत्रों के बताया है कि ’29 अगस्त से सितंबर के दूसरे हफ्ते के बीच भारतीय सेना ने छह नए ठिकानों पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। हमारी टुकड़ियों ने जहां पर अपनी पकड़ बढ़ाई है उनमें मगर हिल, गुरुंग हिल, रिचेन ला, रेजांग ला, मुखपरी और फिंगर 4 से लगे ठिकाने शामिल हैं।’

सूत्रों ने बताया कि ये ठिकाने अब तक खाली पड़े हुए थे लेकिन इन पर कब्जा जमाने की फिराक में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) लगी हुई थी। इस तरह से भारतीय सेना ने इन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पीएलए पर बढ़त हासिल कर ली है। सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना की ओर से ठिकानों पर कब्जा करने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए हवा में गोलियां लगाई गईं। उन्होंने बताया कि पैंगांग के उत्तरी किनारे से लेकर झील के दक्षिणी किनारे के बीच तीन मौकों पर गोलियां चलीं।

सूत्रों ने यह साफ कर दिया कि ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप हिल एलएसी के चीनी तरफ हैं। वहीं, जिन ठिकानों पर सेना ने अपनी पकड़ मजबूत की है वो एलएसी की भारतीय साइड में हैं।

Exit mobile version