नई दिल्ली। बुधवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) ने शाहीन-3 (Shaheen-3) मिसाइल का सफल परीक्षण का दावा किया था। इसकी जानकारी पाकिस्तानी सेना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट आईएसपीआर के जरिए एक वीडियो शेयर करते हुए दी। पाकिस्तान की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शाहीन-3 एक बैलेस्टिक मिसाइल है। हालांकि पाकिस्तान द्वारा शाहीन-3 मिसाइल के सफल परीक्षण की जानकारी देने के कुछ घंटे बाद ही वहां के लोगों ने इमरान की सेना की पोल खोल दी। बता दें कि इसका परीक्षण बलूचिस्तान के डेरा गाजी खान से किया गया था।
Pakistan conducted successful flight test of #Shaheen-3 surface 2 surface ballistic missile,having range of 2750 Kms. Flt test aimed @ revalidating various design & tech parameters of weapon system. President, PM, CJCSC & Services Chiefs have congratulated scientists & engineers. pic.twitter.com/uZqxTBJJGv
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) January 20, 2021
खबरों के अनुसार, बुधवार की रात को शाहीन-3 मिसाइट टेस्ट किया गया और यह मिसाइल डेरा बुगती के मट क्षेत्र में जाकर लोगों के ऊपर गिरी। इसकी वजह से एक तरफ जहां कुछ लोग घायल हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के प्रवक्ता शेर मोहम्मद बुग्ती ने भी मिसाइल परीक्षण के दौरान लोगों के जख्मी होने की बात कही। बलूच नेता ने ट्वीट कर लिखा, ‘पाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है। आर्मी ने शाहीन 3 का परीक्षण डेरा गाजी खान इलाके में किया और ये डेरा बुग्ती इलाके में आकर गिरी। यह रिहाइशी इलाका है। ये मिसाइल आम लोगों की मौजूदगी में दागी गई। इसमें दर्जनों घर तबाह हो गए और कई लोग जख्मी हुए हैं।’
#Balochistan is our motherland, it is not a laboratory. We call on all oppressed nations to speak out against the #Pakistani military’s missile test on civilians in Dera Bugti.#MissileAttackInDeraBugti
— Sher Mohammad Bugti (@SherM_BRP) January 20, 2021
वहीं पाकिस्तान के इस दावे पर सोशल मीडिया पर लोगों ने इमरान सरकार की जमकर खिचाई कर डाली।
Exclusive pic of a ‘Shaheen 3’ missile : pic.twitter.com/X4AHrc58gi
— Sanjay Solanke (@SolankeSanjay) January 21, 2021