News Room Post

Shehbaz Vs Imran: इमरान खान पर निशाना साधते हुए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने उगला आरएसएस के खिलाफ जहर, जानिए क्या कहा

खास बात ये है कि इमरान खान को न तो कभी आरएसएस ने समर्थन दिया और न ही तोशाखाना मामले में भारत सरकार या आरएसएस की तरफ से कोई बयान ही आया, लेकिन फिर भी शहबाज शरीफ ने आरएसएस के खिलाफ जहर उगला है। इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट ने वॉरंट जारी किया था।

shehbaz sharif and imran khan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पूर्व पीएम इमरान खान पर निशाना साधते हुए जहर उगला है। शहबाज शरीफ ने इमरान खान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जोड़ा है। इमरान खान पर निशाना साधते हुए शहबाज शरीफ ने ये जहर ट्विटर पर उगला। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि अगर किसी को शक था, तो पिछले कुछ दिनों में इमरान खान नियाजी की हरकतों ने उनकी फासीवादी और उग्रवादी प्रवृत्ति को उजागर किया है। लोगों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल करने से लेकर पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने और न्यायपालिका को डराने के लिए जत्थों का नेतृत्व करने वाली सीख उन्होंने आरएसएस की किताब से ली है।

शहबाज शरीफ ही नहीं, पाकिस्तान के ज्यादातर नेता आरएसएस के खिलाफ दुर्भावना रखते हैं। खुद इमरान खान भी पहले कई बार आरएसएस के खिलाफ जहर उगल चुके हैं। इस बार शहबाज शरीफ ने इमरान खान का नाम लेकर आरएसएस पर जहर उगला। शहबाज शरीफ और इमरान खान के बीच जंग पुरानी है। इमरान खान तोशाखाना मामले में फंसे और कोर्ट तक जाने से पहले जिस तरह का नाटक पाकिस्तान में देखा गया, उसके बाद इमरान और शहबाज के बीच ये सियासी जंग आने वाले वक्त में और तेज होने के आसार हैं।

खास बात ये है कि इमरान खान को न तो कभी आरएसएस ने समर्थन दिया और न ही तोशाखाना मामले में भारत सरकार या आरएसएस की तरफ से कोई बयान ही आया, लेकिन फिर भी शहबाज शरीफ ने आरएसएस के खिलाफ जहर उगला है। इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट ने वॉरंट जारी किया था। इस पर इमरान ने अपने समर्थकों की भीड़ घर पर बुला ली। इनसे निपटने के लिए पाकिस्तान पुलिस का बड़ा जत्था भेजा गया था। एक बुलडोजर से इमरान खान के घर का गेट भी पुलिस ने गिरा दिया था। वहीं, इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद गए थे। जहां कोर्ट ने उनको गेट के बाहर ही हाजिरी लगाकर जाने की इजाजत दे दी थी।

Exit mobile version