News Room Post

Foreign Minister S. Jaishankar Blunt About China In Japan : चीन के साथ संबंधों को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की दो टूक

Foreign Minister S. Jaishankar Blunt About China In Japan : विदेश मंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बात करते हुए कहा, शुरू से ही हमारा विचार है कि बल प्रयोग से देशों के बीच समस्याओं का समाधान नहीं होता है। हमें नहीं लगता कि समाधान युद्ध के मैदान से निकलेगा। दोनों देशों को बातचीत और कूटनीति का रास्ता अपनाना चाहिए।

नई दिल्ली। क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन के साथ संबंधों पर दो टूक बात करते हुए कहा कि चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्‍छे नहीं चल रहे हैं लेकिन इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है। विदेश मंत्री ने बताया साल 2020 में चीन की ओर से सीमा क्षेत्रों में समझौतों का उल्लंघन किया था जिसके चलते दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास आई।

रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि शुरू से ही हमारा मानना है कि बल प्रयोग से देशों के बीच समस्याओं का समाधान नहीं होता है। पिछले दो-ढाई वर्षों में यह संघर्ष बढ़ गया है। हमें नहीं लगता कि समाधान युद्ध के मैदान से निकलेगा। हमारा मानना है कि बातचीत और कूटनीति का रास्ता अपनाना चाहिए। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का कहना है कि भारत इस साल के क्वाड का मेजबान है और हम अभी भी चर्चा कर रहे हैं कि शिखर सम्मेलन कब करना है। हमारे एजेंडे में डिजिटलाइजेशन, प्रौद्योगिकियां, भौतिक कनेक्टिविटी समेट कई मुद्दे हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि जापान में हमारे साझेदारों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे भारत में चल रहे परिवर्तनों के पैमाने और तीव्रता की सराहना करें ताकि आपको बदलाव का एहसास हो सके। यदि आप पिछले 10 वर्षों को देखें, तो हमने हर साल औसतन 8 नए हवाई अड्डे बनाए हैं, हर साल नए शहरों में लगभग 1.5-2 नए महानगर बनाए हैं, हम हर दिन 28 किमी. राजमार्ग का निर्माण कर रहे हैं, हम हर दिन 8 किमी. रेलवे ट्रैक बिछा रहे हैं, यदि आप हमारी शिक्षा और कौशल को देखें पिछले 10 वर्षों में शैक्षणिक संस्थानों की संख्या दोगुनी हो गई है और यह कोई संयोग नहीं है कि अब भारत भर में 1,600 वैश्विक क्षमता केंद्र हैं जो हर साल 100 अरब डॉलर से अधिक का निर्यात उत्पन्न करते हैं।

Exit mobile version