News Room Post

Johnson & Johnson Baby Powder: जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के पाउडर की ब्रिकी होगी बंद, कैंसर फैलने के लगे आरोप

नई दिल्ली। अमेरिकी फार्मास्युटिकल दिग्गज जॉनसन एंड जॉनसन ने गुरुवार को एक खास घोषणा की। कंपनी ने कहा कि वह 2023 में वैश्विक स्तर पर अपने विवादास्पद टैल्क-आधारित बेबी पाउडर को बेचना बंद कर देगी। कंपनी द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में अपनी बिक्री को रोकने के दो साल बाद वैश्विक स्तर पर उत्पाद की खरीदी बंद करने की एमाउसमेंट की गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह टैल्क-आधारित पाउडर से कॉर्नस्टार्च-आधारित बेबी पाउडर की ओर बढ़ रही है।

 38 हजार से ज्यादा शिकायत लगे इस पाउडर पर

कंपनी ने कैंसर की बात से किया इंकार

वहीं कंपनी का इस पूरे घटना में कहना है कि “दुनिया भर में पोर्टफोलियो मूल्यांकन के तहत हमने सभी जगह अब कॉर्नस्टार्च-आधारित बेबी पाउडर को पोर्टफोलियो में शामिल करने का फैसला किया है। इसके तहत अब 2023 में टैल्क आधारित पाउडर वैश्विक स्तर पर खत्म कर दिए जाएंगे।” कंपनी ने फिर दोहराया है कि उनका यह प्रोडक्ट सेफ है। इससे कैंसर नहीं होता है।

Exit mobile version