News Room Post

PM Modi’s USA Visit Schedule: PM मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले जारी किया गया शेड्यूल, योगा डे, बाइडेन से मुलाकात, सबकुछ होगा खास

PM Modi's USA Visit Schedule: पीएम मोदी के USA विजिट को लेकर न सिर्फ भारतवंशियों बल्कि अमेरिकी संसद में भी उत्साह देखा जा रहा है। अमेरिकी संसद में इस बार पीएम मोदी को विशेष आदर सत्कार मिलने वाला है। उनके अमेरिकी संसद में विशेष अतिथि के तौर अपर संबोधित किया जा रहा है। इसके साथ ही शेड्यूल के मुताबिक यूएसए कांग्रेसऔर यूएस को भी पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

modi and joe biden

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले अमेरिका में सभी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। अमेरिकी सरकार पीएम मोदी के स्वागत के लिए बेहद उत्सुक है। इसके साथी ही भारतीय अमेरिकी लोग भी वहां पीएम मोदी के स्वागत के लिए प्रतीक्षारत हैं। प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बुलावे पर 21 से 23 जून तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर होंगे जहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसको लेकर एक बेहद ही व्यस्त शेड्यूल को भी तैयार किया गया है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पीएम का यह 9 वर्ष के कार्यकाल के दौरान 7वां अमेरिकी दौरा होगा।

इससे पहले जितनी बार भी प्रधानमंत्री अमेरिका गए हैं वो उनके(द्विपक्षीय) बाइलेटरल यात्राएं थीं, ,मगर इस बार मामला अलग है। क्योंकि पीएम मोदी की पहली आधिकारिक यात्रा होगी यानी पहली बार पीएम मोदी व्हाइट हाउस में राजकीय आमंत्रित अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए जा रहे हैं। विदेश सचिव क्वात्रा के मुताबिक पहले दिन पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे 21 जून को ही न्यूयॉर्क से रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम में उनका खास ध्यान कौशल और क्षमता निर्माण के कार्यक्रमों के आयोजनों पर केंद्रित होगा। इसके तहत पीएम और यूएसए के राष्ट्रपति के बीच निजी बातचीत होगी। पीएम मोदी के दौरे के दूसरे दिन आधिकारिक द्विपक्षीय मीटिंग को भी रखा गया है।

पीएम मोदी के USA विजिट को लेकर न सिर्फ भारतवंशियों बल्कि अमेरिकी संसद में भी उत्साह देखा जा रहा है। अमेरिकी संसद में इस बार पीएम मोदी को विशेष आदर सत्कार मिलने वाला है। उनके अमेरिकी संसद में विशेष अतिथि के तौर अपर संबोधित किया जा रहा है। इसके साथ ही शेड्यूल के मुताबिक यूएसए कांग्रेस और यूएस को भी पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की मेजबानी में राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक दौरे के तीसरे और अंतिम दिन यानी 23 जून को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ चुनिंदा चीफ एक्जीक्यूटिव अधिकारियों CEOs से मुलाकात करेंगे। यह कार्यक्रम अमेरिका के उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री ब्लिंकन द्वारा कैनेडी सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इसी दिन वो अमेरिका में मौजूद भारतवंशियों के साथ भी मुलाकात करेंगे। जिसको लेकर अभी से अमेरिकी भारतीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

Exit mobile version