News Room Post

Lok Sabha Election Third Phase On 7th May: 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का होगा मतदान, मैदान में अमित शाह समेत ये दिग्गज

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होने वाला है। इस चरण में भी तमाम दिग्गज प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तीसरे चरण के लिए बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रचार की झड़ी लगाई। वहीं, कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने भी खूब जनसभाएं की।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 13 राज्यों की 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। कोरबा में 26 मई को वोट नहीं पड़े थे। जिन अन्य सीटों पर 7 मई को वोटिंग होने जा रही है, उनमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 8, कर्नाटक की 14, गोवा की 2, गुजरात की सभी 25 सीटें हैं। गुजरात की सूरत सीट बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी है। इसके अलावा मध्यप्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, यूपी की 10, पश्चिम बंगाल की 4, दमन और दीव की 2 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर भी 7 मई को वोट पड़ेंगे। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग राजौरी सीट पर भी 7 मई को मतदान होना था, लेकिन अब यहां 25 मई को वोटिंग होगी।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में तमाम दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमाने मैदान में हैं। गुजरात की गांधीनगर सीट पर गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी हैं। उनके मुकाबले कांग्रेस की सोनल पटेल हैं। गुजरात की ही पोरबंदर सीट पर बीजेपी के मनसुख मंडाविया और कांग्रेस के ललित वसोया में टक्कर देखने को मिलेगी। मध्यप्रदेश की विदिशा सीट पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा में मुकाबला है। मध्यप्रदेश की ही दूसरी हॉट सीट राजगढ़ है। यहां पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को बीजेपी के रोडमल नागर चुनौती दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की ही गुना सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के उम्मीदवार हैं। सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह से है। यूपी की मैनपुरी सीट पर सपा की डिंपल यादव, बीजेपी के जयवीर सिंह और बीएसपी के शिवप्रसाद यादव में चुनावी जंग होने जा रही है। महाराष्ट्र की बारामती सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला उनकी भाभी और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है। वहीं, कर्नाटक की शिमोगा सीट पर बीजेपी के बीवाई राघवेंद्र और कांग्रेस की गीता शिवकुमार मुकाबले में हैं। बीवाई राघवेंद्र के पिता बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं।

Exit mobile version