News Room Post

Amit Shah’s At Eastern UP Rally : पहले यूपी में बनते थे देसी कट्टे, आज बन रहीं ब्रह्मोस मिसाइलें, अमित शाह ने गिनाए बीजेपी सरकार के काम

Amit Shah’s At Eastern UP Rally : गृहमंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी ने माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया है। अब किसी माफिया की हिम्मत नहीं है कि वह गरीबों की जमीन पर कब्जा कर सके। बीजेपी सरकार ने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया दोनों से मुक्त कर दिया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यूपी के पूर्वांचल के कई जिलों में सातवें चरण के चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान बलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने पूर्व की सपा और बसपा सरकारों पर निशाना साधते हुए बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाया। शाह ने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में देसी कट्टे बनते थे, आज बीजेपी सरकार में ब्रह्मोस मिसाइलें बन रही हैं, तोप के गोले बनाए जा रहे हैं।

शाह ने कहा कि अगर युद्ध की स्थिति बनी तो यूपी में बना तोप का गोला पाकिस्तान को सीधा करने का काम करेगा। बीजेपी ने बूचड़खाने की जगह गौशाला बनाने का काम किया है। गृहमंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी ने माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया है। अब किसी माफिया की हिम्मत नहीं है कि वह गरीबों की जमीन पर कब्जा कर सके। बीजेपी सरकार ने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया दोनों से मुक्त कर दिया है।

इससे पहले यूपी के देवरिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस नेता यह कहकर देश को डरा रहे हैं कि पीओके के बारे में बात मत करो क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा, हम बीजेपी के लोग हैं। परमाणु बम से नहीं डरते। पीओके भारत का है और हम इसे वापस लेकर रहेंगे।

गृहमंत्री बोले, आप के एक वोट की ताकत ये है कि मोदी जी ने देश को आतंकवाद से मुक्ति दिलाई है। पाकिस्तान से रोज आतंकी घुस आते थे और बम धमाके करके चले जाते थे। मोदी जी ने उड़ी और पुलवामा अटैक के 10 दिनों के भीतर, पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के जरिए आतंकवादियों को उन्हीं के घर में खत्म करा दिया।

Exit mobile version