News Room Post

Amit Shah’s Kushinagar Rally : गृहमंत्री अमित शाह ने बताया, 4 जून के बाद कांग्रेस किस पर फोड़ेगी हार का ठीकरा, किसकी जाएगी नौकरी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यूपी के कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 4 जून को मोदी जी की, बीजेपी की और एनडीए की विजय निश्चित है। उन्होंने लोगों से कहा कि 4 जून की दोपहर को आप देख लेना कि राहुल बाबा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि ईवीएम के कारण हम हारे हैं। हार का ठीकरा भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर फूटेगा और उनकी नौकरी जाने वाली है। गृहमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी को 40 सीट भी नहीं मिलेंगी। सपा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए शाह बोले, अखिलेश यादव कितना भी मैं आपके प्रति सहानुभूति से बात करूं आपकी पार्टी को 4 सीट भी नहीं मिलने वाली हैं। देश की जनता ने तय किया है अगले 5 साल फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, देश की जनता ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। चुनाव में एक तरफ पीएम मोदी हैं, जिसने एक अति पिछड़े वर्ग के परिवार में जन्म लेकर देश को आगे बढ़ाने का काम किया। दूसरी तरफ राहुल गांधी और अखिलेश यादव, ये दो ‘शहजादे’ हैं, जो चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं। इनको जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है। एक ओर प्रधानमंत्री मोदी हैं जिन पर 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते हुए 25 पैसे का भी आरोप नहीं लगा है। दूसरी तरफ ये दो शहजादे और 10 साल में 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाले उनके लोग। राहुल पर बरसते हुए शाह ने कहा कि उनको तो देश का मौसम भी रास नहीं आता। यहां गरीब जनता सिर पर गमछा बांधे बैठी है और राहुल गांधी हर 6 महीने में बैंकाक और थाईलैंड छुट्टियां मनाने चले जाते हैं।

Exit mobile version