News Room Post

Amit Shah On Raebareli: रायबरेली लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने क्या बना रखी है रणनीति?, अमित शाह बोले- एक नहीं…

Amit Shah On Raebareli: रायबरेली सीट पर कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी लगातार जीतती रही हैं। अब सोनिया गांधी राज्यसभा चली गई हैं। कयास लग रहे थे कि रायबरेली सीट से वो बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव लड़ाना चाहती हैं, लेकिन बुधवार को ये खबर आई थी कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

नई दिल्ली। यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस ने सस्पेंस बना रखा है। दोनों ही लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है। वहीं, बीजेपी ने अमेठी से स्मृति इरानी को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है, लेकिन रायबरेली में प्रत्याशी के नाम पर उसने भी अब तक चुप्पी साध रखी है। अब गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने बताया है कि रायबरेली सीट के बारे में पार्टी की रणनीति क्या है।

अमित शाह ने एक न्यूज चैनल से इंटरव्यू में रायबरेली के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दिया। शाह से पूछा गया कि रायबरेली सीट पर अब तक बीजेपी ने उम्मीदवार का एलान क्यों नहीं किया? इस पर अमित शाह ने चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि रायबरेली के लिए बीजेपी के पास एक नहीं, तीन उम्मीदवार हैं और पार्टी सिर्फ कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी के एलान का इंतजार कर रही है। शाह ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार का एलान होते ही बीजेपी भी प्रत्याशी की घोषणा कर देगी। बता दें कि अमेठी और रायबरेली में कल यानी 3 मई को नामांकन दाखिल होने की अंतिम तारीख है।

रायबरेली सीट पर कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी लगातार जीतती रही हैं। अब सोनिया गांधी राज्यसभा चली गई हैं। कयास लग रहे थे कि रायबरेली सीट से वो बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव लड़ाना चाहती हैं, लेकिन बुधवार को ये खबर आई थी कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। प्रियंका गांधी का कहना है कि वो प्रचार का काम ही करना चाहती हैं। वहीं, अमेठी सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसका भी खुलासा अब तक नहीं हो सका है।

Exit mobile version