कंधमाल। लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं। 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होने जा रहा है। इससे पहले प्रचार युद्ध भी जमकर हो रहा है। प्रचार युद्ध में पीएम नरेंद्र मोदी भी उतरे हैं और वो बीजेपी के सबसे अहम प्रचारक के तौर पर देशभर में घूम-घूमकर तीसरी बार अपनी सरकार बनवाने के लिए जनता से वोट देने का आग्रह कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी शनिवार को ओडिशा के कंधमाल पहुंचे। यहां मोदी ने एक जनसभा में कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कंधमाल की जनसभा में कहा कि कांग्रेस हमेशा देश के लोगों को डराने का काम करती रही है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। मोदी ने कांग्रेस को मरा पड़ा बताया और ये भी कहा कि पाकिस्तान के परमाणु बमों का कोई खरीदार नहीं है। सुनिए मोदी ने किस तरह कांग्रेस को निशाने पर लिया।
#WATCH | While addressing a public meeting in Odisha’s Kandhamal, PM Narendra Modi says, “Time and again Congress try to scare its own country. They say ‘sambhal ke chalo Pakistan ke pass atom bomb hai. Ye mare pade log, desh ke man ko bhi maar rahe hain’. They talk about… pic.twitter.com/DmbBWnZpfX
— ANI (@ANI) May 11, 2024
पीएम मोदी की जनसभा में एक बच्चा उनका रूप लेकर आया था। इस पर मोदी ने क्या कहा, ये भी सुनिए।
Kandhamal: PM Modi halts his speech to praise a kid who came dressed as PM Modi, saying, “You look better than me – I don’t even look like you”
Additionally, he also received gifts from the spectators and said, “There is art in every house of Odisha” pic.twitter.com/GTIqtE8ToV
— IANS (@ians_india) May 11, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी जनसभा में विपक्ष को भी तमाम मुद्दों पर घेरा और अपनी सरकार का कामकाज गिनाया। मोदी ने इससे पहले विरासत कर और वेल्थ रिडिस्ट्रीब्यूशन के अलावा मुस्लिमों को आरक्षण देने के मसले पर भी कांग्रेस को घेरा था। अब उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु बम का हवाला दिया है। इसकी वजह ये है कि कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर का एक बयान वायरल हुआ था। उस बयान में मणिशंकर अय्यर ये कहते नजर आए थे कि पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए। उसके पास भी परमाणु बम है। कांग्रेस ने हालांकि, मणिशंकर अय्यर के बयान से पल्ला झाड़ लिया है, लेकिन बीजेपी ने इसे भी मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरा है। मोदी और बीजेपी के अन्य नेता कांग्रेस को ही मुख्य तौर पर घेरते नजर आ रहे हैं। बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी ने ही कांग्रेस मुक्त भारत का भी नारा दिया था। इस बार मोदी समेत बीजेपी के नेताओं का दावा है कि कांग्रेस 40 सीटें भी नहीं पाएगी। उनका दावा है कि बीजेपी की 370 और एनडीए की 400 से ज्यादा सीटें आएंगे। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी को 150-200 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।