News Room Post

Yogi Adityanath’s Rally In UP : अकबर और औरंगजेब की इन औलादों को…इंडी गठबंधन पर भड़के योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हरदोई, उन्नाव और शाहजहांपुर में तीन अलग-अलग जनसभाओं में सम्मिलित हुए। इस दौरान योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हमारी पीढ़ी बहुत सौभाग्यशाली है कि हम विकसित भारत की संकल्पना को साकार होते हुए देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किस तरह भारत बीते 10 वर्षों में बदला है यह हमारे सामने है।

सीएम बोले, इस चुनाव में एक तरफ भारत के अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव रखने वाली बीजेपी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का इंडी गठबंधन जिसने दो दिन पहले मैनपुरी में राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की प्रतिमा को अपवित्र करने का प्रयास किया। योगी ने कहा, अकबर और औरंगजेब की इन औलादों को बताया जाना चाहिए, यह ‘नया भारत’ है जो राष्ट्रनायकों का अपमान स्वीकार नहीं करता है।

योगी बोले, दो चरणों के चुनाव के बाद कल तीसरे चरण का चुनाव है और पूरे देश के अंदर सिर्फ दो स्वर ही गूंज रहे हैं जिसमें एक है फिर एक बार मोदी सरकार और मोदी सरकार क्यों, तो उसका कारण है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। यही दो स्वर आज पूरे देश में गूंज रहे हैं। योगी ने कहा, तो स्वाभाविक रूप से राम को राम भक्त ही लाएंगे और यही स्थिति पूरे देश में है।

मुख्यमंत्री ने कहा, पहले एसपी और कांग्रेस की सरकारों में किसान आत्महत्या करता था। आज बीजेपी की सरकार में किसानों को किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है। पहले नारी गरिमा तार-तार होती थी, गांव में गंदगी देखने को मिलती थी, आज 12 करोड़ घरों में मोदी जी ने शौचालय का निर्माण करवाया। पहले बरसात में या ईंधन समाप्त होने पर गरीब भूखा सोता था लेकिन आज मोदी जी ने 10 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है और जितने लोग बाकी हैं उनसभी को अगले कार्यकाल में फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

Exit mobile version