News Room Post

Archana Gautam: प्रियंका गांधी के PA संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली अर्चना गौतम ने छोड़ी राजनीति, जानिए क्या है वजह?

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट और कांग्रेस नेता अर्चना गौतम बिग बॉस भले ही ना जीती हो लेकिन उन्हें ऑडियन्स का प्यार बेशुमार मिला है। अर्चना को शो में काफी पसंद किया गया था। शो में उनका बेबाक अंदाज लोगों को काफी पसंद आता था। अर्चना ने साल 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें इसमें जीत हासिल नहीं हुई थी। आपको बता दें कि अर्चना ने राजनीति के अलावा मॉडलिंग भी की है। अब अर्चना ने अपने करियर से जुड़ा एक एलान किया है कि वह राजनीति को अब बाय-बाय कह रही है।

अर्चना ने राजनीति छोड़ी

जी हां, अर्चना ने राजनीति को छोड़ने का फैसला किया है। आपको बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस मुम्बई में है और अपने कुछ शूट्स में बिजी है। बिग बॉस से बाहर आने के बाद अर्चना को काफी सारे प्रोजेक्ट के ऑफर मिले है जिसको वो कर भी रही है। अभिनेत्री अब राजनीति को छोड़कर अभी एक्टिंग में ही ध्यान देना चाहती है। अर्चना के पिता ने इस बात का खुलासा किया कि अर्चना कुछ समय के लिए राजनीति से ब्रेक ले रही है। 10-12 साल वो अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करेंगी। इस वक्त अर्चना के पास काफी सारे प्रोजेक्ट है जिस कारण वह राजनीति को टाइम नहीं दे पा रही है इसलिए वह अभी कुछ समय के लिए राजनीति से दूरी बना रही है।

प्रियंका गांधी के पीए पर लगाए थे आरोप

अर्चना गौतम की बात करें तो उन्होंने प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर भी कई आरोप लगाए थे। अर्चना ने बताया था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कहने पर राजनीति पर आई थी और उनका दिया नारा मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं के तहत चुनाव लड़ा था। अब अर्चना के पिता ने बताया कि प्रियंका गांधी खुद इन सब बातों को नजर अंदाज कर रही है।

Exit mobile version