News Room Post

Indian Air Force Day: इंडियन एयरफोर्स का 90वां वायुसेना दिवस आज, PM मोदी ने इस खास संदेश के साथ दी बधाई

pm modi

नई दिल्ली। आज शनिवार, 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपना 90वें स्थापना दिवस मना रही है। साल 1932 को इसी दिन आधिकारिक रूप से रॉयल इंडियन एयरफोर्स (Royal Indian Air Force) के भारतीय वायुसेना की स्थापना की गई थी। इस बार का (2022) वायुसेना दिवस (Air Force Day) इसलिए भी खास है कि पहली बार इस दिन को देश की राजधानी दिल्ली से बाहर मनाया जा रहा है।

इस बार का सेना दिवस चंडीगढ़ में मनाया जा रहा है। यहां चंड़ीगढ़ (Chandigarh) की सुप्रसिद्ध सुखना लेक (Sukhna Lake) के आसमान में वायुसेना अपनी ताकत का प्रर्दशन कर रही है। वायुसेना के मुताबिक, इस बार 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे जबकि 9 विमानों को स्टैंड-बाय पर रखा गया है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी वायुसेना कर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस दिन की बधाई दी है। अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण निपुणता दिखाई है। उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित किया है और आपदाओं के दौरान हमेशा उल्लेखनीय मानवीय भावना भी दिखाई।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई

इस खास मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बधाई दी है। राजनाथ सिंह ने इस खास दिन की बधाई देते हुए कहा कि भारत को अपने मेन एंड विमेन इन ब्लू पर फर्क है। अपने ट्वीट में रक्षा मंत्री ने बताया कि वो आज चंडीगढ़ में होने वाले एयरफोर्स डे सेलिब्रेशन में शामिल होंगे। भारतीय वायुसेना ने समय-समय पर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान और चीन के खिलाफ युद्ध में भी भारतीय वायुसेना ने अपनी क्षमता का सबूत दिया है।

Exit mobile version