News Room Post

Aam Aadmi Party Protest: आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, ED का समन ठुकराकर सीएम केजरीवाल करेंगे विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी आज बीजेपी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाली है और ऐसे में दिल्ली और चंडीगढ़ में पुलिस हाई अलर्ट पर है। वही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने साफ तो ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। ऐसा पांचवी बार है जब ईडी ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा है और वो वहां नहीं जा रहे हैं। भले ही सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं लेकिन प्रदर्शन के लिए पुरी तरह से एक्टिव हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार और पुलिस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।


ईडी के सामने नहीं पेश होंगे सीएम केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर धरना प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है- “सबसे पहले उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट लूटे। अब इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए आ रहे लोगों को पूरी दिल्ली में रोका जा रहा है.”…।


बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। आने-जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और आप और बीजेपी कार्यालयों पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। चंडीगढ़ में भी यही हाल है। बीजेपी और आप के दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


अरविंद केजरीवाल में साधा बीजेपी पर निशाना

वहीं ईडी के पांचवे समन को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि समन राजनीतिक तौर पर भेजा गया है और बीजेपी की साजिश है कि वो धरने का हिस्सा न बन पाए। उन्होंने कहा कि सही समय पर और सही समन पर ईडी के सामने पेश हुआ जाएगा..। ये समन गैरकानूनी है। वहीं आप का कहना है कि बीजेपी ईडी का इस्तेमाल कर सिर्फ अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है, वो दिल्ली सरकार को गिराना चाहती है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।

Exit mobile version