नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी आज बीजेपी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाली है और ऐसे में दिल्ली और चंडीगढ़ में पुलिस हाई अलर्ट पर है। वही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने साफ तो ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। ऐसा पांचवी बार है जब ईडी ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा है और वो वहां नहीं जा रहे हैं। भले ही सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं लेकिन प्रदर्शन के लिए पुरी तरह से एक्टिव हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार और पुलिस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।
Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal tweets, “First they looted votes in Chandigarh Mayor election. Now, people coming for a peaceful protest against this are being stopped across Delhi.” https://t.co/kDwyOS87Up pic.twitter.com/qL445RQVSb
— ANI (@ANI) February 2, 2024
ईडी के सामने नहीं पेश होंगे सीएम केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर धरना प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है- “सबसे पहले उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट लूटे। अब इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए आ रहे लोगों को पूरी दिल्ली में रोका जा रहा है.”…।
#WATCH | Heavy security deployed outside the Aam Aadmi Party (AAP) office in Delhi.
While CM and party’s national convener Arvind Kejriwal is skipping the fifth ED summon in Delhi Excise policy case, he is expected to join the party workers & leaders in holding protest outside… pic.twitter.com/yj4PdMSkRK
— ANI (@ANI) February 2, 2024
बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। आने-जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और आप और बीजेपी कार्यालयों पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। चंडीगढ़ में भी यही हाल है। बीजेपी और आप के दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
#WATCH | Security enhanced around DDU Marg and Vishnu Digamber Marg.
AAP) to hold protest outside BJP Headquarters in Delhi today over allegations of rigging in Chandigarh mayor election. Delhi CM Arvind Kejriwal & Punjab CM Bhagwant Mann will also be part of the protest. pic.twitter.com/yhXIITOU8w
— ANI (@ANI) February 2, 2024
अरविंद केजरीवाल में साधा बीजेपी पर निशाना
वहीं ईडी के पांचवे समन को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि समन राजनीतिक तौर पर भेजा गया है और बीजेपी की साजिश है कि वो धरने का हिस्सा न बन पाए। उन्होंने कहा कि सही समय पर और सही समन पर ईडी के सामने पेश हुआ जाएगा..। ये समन गैरकानूनी है। वहीं आप का कहना है कि बीजेपी ईडी का इस्तेमाल कर सिर्फ अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है, वो दिल्ली सरकार को गिराना चाहती है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।