News Room Post

National Herald Case: राहुल के बाद अब सोनिया गांधी की बड़ी परेशानी, ED ने 23 जून को पेश होने को कहा

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से पूरे देश में गांधी परिवार की चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक तरफ जहां राहुल गांधी को पिछले 6 दिनों से प्ररवर्तन निदेशालय के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं, अब दूसरी तरफ कांग्रेस की सुप्रीमों व अध्यक्ष सोनियां गांधी को नेशलनल हेराल्ड से जुड़े मामले में ईडी ने 23 जून को पूछताक्ष के लिए और पेश होने के लिए समन जारी किया है। बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी ने ईडी से आग्रह किया था कि उनकी पेशी की तारीख कुछ और हफ्तों के लिए बढ़ा दीया जाए।

इन सब बातों की जानकारी पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी। जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि “सोनिया गांधी के कोविड और फेफड़ो में इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने घर पर आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में आज सोनिया गांधी ने आज ईडी को एक पत्र लिखकर कहा कि उनकी पेशी की तारीख को अगले कुछ हफ्तों के लिए बढ़ा दिया जाए, जब तक कि वह स्वस्थ न हो जाए।”


जानकारी के लिए बता दें कि सोनिया गांधी को इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते सोमवार को उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई। सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों ने सोनिया गांधी को आराम करने की सलाह दी है।

अगर बात करें सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी की, तो वो भी पिछले कई दिनों से नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के चक्कर लगा रहे हैं। इस दौरान उनसे 5 दिनों में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। ईडी ने राहुल गांधी से धन शोधन रोकथाम अधिनियम यानी (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज किए । इसके लिए देशभर में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने देशभर में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Exit mobile version