News Room Post

Akhilesh Yadav Gives Jolt To Congress: कांग्रेस को अखिलेश यादव का एक ही दिन में 2 बार झटका, यूपी में 16 और सीटों पर प्रत्याशियों का एलान, बोले- सीटों का बंटवारा हो तभी राहुल गांधी की यात्रा में जाऊंगा

akhilesh

लखनऊ। इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस तो हैं, लेकिन यूपी में इनके बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे पर खींचतान चल रही है। इस खींचतान के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कांग्रेस को एक के बाद एक झटके दिए। अखिलेश यादव ने पहले साफ-साफ कहा कि कांग्रेस से सीटों का बंटवारा होने के बाद ही वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे।

अखिलेश के इस बयान के कुछ देर बाद ही समाजवादी पार्टी ने यूपी की 11 और लोकसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया। समाजवादी पार्टी ने जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को भी गाजीपुर सीट से टिकट देने का फैसला किया है।

समाजवादी पार्टी ने शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से ऊषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेंद्र सिंह और आंवला से नीरज मौर्य को लोकसभा प्रत्याशी बनाने का एलान किया है। इस तरह अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 27 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का एलान किया है। पहली लिस्ट उसने 30 जनवरी को जारी की थी। उस लिस्ट में अखिलेश यादव की पार्टी ने 16 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था। उनमें मैनपुरी से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा और संभल से शफीकुर्रहमान बर्क का भी नाम था।

आज समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों की ताजा लिस्ट घोषित होने से साफ है कि कांग्रेस के साथ लोकसभा सीटों के बंटवारे पर बातचीत करने के बीच अखिलेश यादव खुद के दम पर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस कह रही है कि सपा से बातचीत चल रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 2009 के नतीजों के हिसाब से 20 से ज्यादा सीटें मांग रही है, लेकिन अखिलेश यादव इस पर राजी नहीं हैं। खास बात ये भी है कि बीते दिनों ही अखिलेश के सहयोगी रहे जयंत चौधरी ने तय किया है कि उनकी राष्ट्रीय लोकदल यानी आरएलडी इंडिया गठबंधन से हट जाएगी। जयंत चौधरी जल्दी ही बीजेपी के खेमे के साथ जाने वाले हैं। अखिलेश यादव ने पहले जयंत चौधरी की आरएलडी को 7 लोकसभा सीटें देने की घोषणा की थी।

Exit mobile version