News Room Post

Akhilesh On BSP And Congress: यूपी में कांग्रेस संग आ जाए मायावती की बीएसपी तो क्या करेंगे अखिलेश?, ये दिया जवाब

mayawati akhilesh

फिरोजाबाद। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और सोशल मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने आज बयान दिया कि बीजेपी को हराने के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती को साथ आना चाहिए। यही बयान यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे भी दे चुके हैं। अविनाश पांडे ने ये भी कहा था कि मायावती के लिए इंडिया गठबंधन के दरवाजे खुले हैं। वहीं, इस मुद्दे पर जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनकी राय पूछी गई, तो उन्होंने संकेतों में जाहिर कर दिया कि इंडिया गठबंधन में मायावती आएं, ये वो नहीं चाहते।

अखिलेश यादव से जब मीडिया ने मायावती और यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के बयान को लेकर सवाल पूछा, तो अखिलेश यादव बोले कि गठबंधन हो गया, सीटों का बंटवारा हो गया। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को वो राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे। आगे अखिलेश ने कहा कि अभी जरूरत है कि जनता को मुद्दे समझाएं। बीजेपी पर भी उन्होंने निशाना साधा, लेकिन मायावती को कांग्रेस के ऑफर के बारे में कुछ भी कहने से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बचते नजर आए।

बता दें कि अखिलेश यादव और मायावती एक बार मिलकर चुनाव भी लड़ चुके हैं। 2019 में इससे मायावती को फायदा हुआ था, लेकिन अखिलेश की पार्टी महज 5 ही सीट हासिल कर सकी थी। इसके बाद मायावती ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी का वोट बीएसपी को ट्रांसफर हुआ ही नहीं। इसी के बाद एक बार फिर अखिलेश यादव और मायावती के बीच काफी समय तक जुबानी जंग चलती रही थी। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव ये कतई नहीं चाहते कि इंडिया गठबंधन में मायावती की बीएसपी को शामिल किया जाए। यहां तक कि अगर मायावती आईं, तो वो गठबंधन से हट भी सकते हैं। वहीं, मायावती पहले से ही कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही हैं और उन्होंने अकेले दम ही बीएसपी को लोकसभा चुनाव लड़ाने का एलान कर रखा है।

Exit mobile version