नई दिल्ली। कांग्रेस इन दिनों अरबपति कारोबारी गौतम अड़ानी को लेकर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। हाल ही में कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा ने अडानी और महाराष्ट्र में अपनी सहयोगी एनसीपी के चीफ शरद पवार की एक तस्वीर साझा कर निशाना साधने की कोशिश की, साथ ही अलका ने शरद पवार को लालची तक बता डाला, जिसके बाद जब बीजेपी ने उन्हें इन बयान के लिए घेरना शुरू किया तो अलका ने सफाई देना भी शुरू कर दिया। आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला और क्यों अलका ने पेश की सफाई..
दरअसल, हाल ही में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने अपने ट्विटर हैंडल पर गौतम अडानी और शरद पवार की एक तस्वीर साझा की, इस तस्वीर में गौतम और शरद दोनों साथ बैठे नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, कि हाल ही में शरद पवार ने गौतम अडानी के मामले पर जेपीसी की डिमांड से इत्तेफाक नहीं रखते, कारण ये है कि इस बैठक में ज्यादातर सत्ताधारी दल के नेता शामिल होंगे, फिर इस बैठक का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
डरे हुए – लालची लोग ही आज अपने निजी हितों के चलते तानाशाह सत्ता के गुण गा रहे हैं – देश के लोगों की लड़ाई एक अकेला @RahulGandhi लड़ रहा है – पूंजीपति चोरों से भी और चोरों को बचाने वाले चौकीदार से भी.#Modani pic.twitter.com/JNt88bjTNU
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 8, 2023
गौरतब है कि जेपीसी की मांग को शरद पवार ने जब स्वीकृत नहीं किया, तो अलका ने ये ट्वीट करते हुए उनपर निशाना साधा था, लेकिन इसके बाद बीजेपी इसको लेकर अलका पर हमलावर हो गई, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने इस ट्वीट के जवाब में कहा, राजनीतिक बदलाव होते हैं, राजनीति आएगी, जाएगी, लेकिन भारत के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार और महाराष्ट्र के चार बार के मुख्यमंत्री, अव्वल मौजूदा समय में कांग्रेस के भरोसेमंद साथी पर कांग्रेस की ये टिप्पणी भयावह है। जो पार्टी 35 साल से आपकी सहयोगी रही उसके नेता पर ये टिप्पणी अशोभनीय है, राहुल गांधी भारत की राजनीतिक संस्कृति को विकृत कर रहे हैं।
Politics will come and go but this Tweet by a Congress leader on their long standing ally of 35 years and one of the India’s senior most political leaders and a 4 time CM of Maharashtra is appalling.@RahulGandhi is perverting India’s political culture ❗️ pic.twitter.com/84olg5FYOc
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 8, 2023
जैसे ही इस पूरे मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया अलका ने फ़ौरन सफाई देते हुए कहा, नहीं, ये पार्टी के विचार या पार्टी का स्टैंड नहीं है, पार्टी के अंदर लोकतंत्र है, इसलिए ये मेरे निजी विचार हैं, और पार्टी का आधिकारिक बयान उसके ट्विटर हैंडल पर मौजूद हैं आप वहां देख सकते हैं।
No, this is Not the Congress’s OP on Mr Pawar ?, उसके लिए पार्टी हैंडल चेक कीजिए.
मैं कॉंग्रेस की एक कार्यकर्ता हूँ,
मेरे ट्वीट मेरे निजी हैंडल पर मेरे स्वतंत्र विचार हैं, उनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही मेरी है,
पार्टी में लोकतंत्र है,हर किसी को अपने विचार रखने का अधिकार है. https://t.co/vnZilcX0cE— Alka Lamba (@LambaAlka) April 8, 2023