newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress : अलका लांबा ने शरद पवार पर अड़ानी मामले पर साधा निशाना, BJP ने खोली कलई तो देने लगी सफाई

Congress : जेपीसी की मांग को शरद पवार ने जब स्वीकृत नहीं किया, तो अलका ने ये ट्वीट करते हुए उनपर निशाना साधा था, लेकिन इसके बाद बीजेपी इसको लेकर अलका पर हमलावर हो गई, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने इस ट्वीट के जवाब में कहा, राजनीतिक बदलाव होते हैं, राजनीति आएगी, जाएगी, लेकिन भारत के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार और महाराष्ट्र के चार बार के मुख्यमंत्री, अव्वल मौजूदा समय में कांग्रेस के भरोसेमंद साथी पर कांग्रेस की ये टिप्पणी भयावह है। जो पार्टी 35 साल से आपकी सहयोगी रही उसके नेता पर ये टिप्पणी अशोभनीय है, राहुल गांधी भारत की राजनीतिक संस्कृति को विकृत कर रहे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस इन दिनों अरबपति कारोबारी गौतम अड़ानी को लेकर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। हाल ही में कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा ने अडानी और महाराष्ट्र में अपनी सहयोगी एनसीपी के चीफ शरद पवार की एक तस्वीर साझा कर निशाना साधने की कोशिश की, साथ ही अलका ने शरद पवार को लालची तक बता डाला, जिसके बाद जब बीजेपी ने उन्हें इन बयान के लिए घेरना शुरू किया तो अलका ने सफाई देना भी शुरू कर दिया। आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला और क्यों अलका ने पेश की सफाई..

दरअसल, हाल ही में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने अपने ट्विटर हैंडल पर गौतम अडानी और शरद पवार की एक तस्वीर साझा की, इस तस्वीर में गौतम और शरद दोनों साथ बैठे नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, कि हाल ही में शरद पवार ने गौतम अडानी के मामले पर जेपीसी की डिमांड से इत्तेफाक नहीं रखते, कारण ये है कि इस बैठक में ज्यादातर सत्ताधारी दल के नेता शामिल होंगे, फिर इस बैठक का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

गौरतब है कि जेपीसी की मांग को शरद पवार ने जब स्वीकृत नहीं किया, तो अलका ने ये ट्वीट करते हुए उनपर निशाना साधा था, लेकिन इसके बाद बीजेपी इसको लेकर अलका पर हमलावर हो गई, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने इस ट्वीट के जवाब में कहा, राजनीतिक बदलाव होते हैं, राजनीति आएगी, जाएगी, लेकिन भारत के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार और महाराष्ट्र के चार बार के मुख्यमंत्री, अव्वल मौजूदा समय में कांग्रेस के भरोसेमंद साथी पर कांग्रेस की ये टिप्पणी भयावह है। जो पार्टी 35 साल से आपकी सहयोगी रही उसके नेता पर ये टिप्पणी अशोभनीय है, राहुल गांधी भारत की राजनीतिक संस्कृति को विकृत कर रहे हैं।

जैसे ही इस पूरे मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया अलका ने फ़ौरन सफाई देते हुए कहा, नहीं, ये पार्टी के विचार या पार्टी का स्टैंड नहीं है, पार्टी के अंदर लोकतंत्र है, इसलिए ये मेरे निजी विचार हैं, और पार्टी का आधिकारिक बयान उसके ट्विटर हैंडल पर मौजूद हैं आप वहां देख सकते हैं।