News Room Post

Tussle In I.N.D.I.A Intensify: विपक्षी गठबंधन में दिखी एक और दरार, आप से टकराव के बाद अब कांग्रेस और वामपंथी दलों में आरोप-प्रत्यारोप!

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को जीतकर पीएम नरेंद्र मोदी को पद से हटाने और बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A नाम से गठबंधन बनाया। इस गठबंधन में मुख्य दल कांग्रेस है। विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं की दो बैठक पटना और बेंगलुरु में हो चुकी है। तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होनी है। इससे पहले ही विपक्षी गठबंधन के शामिल दलों में टकराव तेज होता दिख रहा है। पहले दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा ने एलान किया कि उनकी पार्टी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इससे दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) भड़क गई। शनिवार को आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ जाकर चुनावी वादे कर दिए। इस पर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केजरीवाल पर निशाना साध दिया। अब कांग्रेस के महासचिव और राहुल गांधी के करीबी केसी वेणुगोपाल ने केरल में वामदलों की सरकार को निशाने पर लिया है। बता दें कि विपक्षी दलों के गठबंधन में आप और वामपंथी दल भी शामिल हैं।

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने केरल में वित्तीय हालत को गलत तरीके से संभालने का आरोप वहां के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल पर लगाया है। वेणुगोपाल ने कहा कि इस मसले पर केरल सरकार राजनीति कर रही है। इससे पहले बालगोपाल ने इस मसले पर सियासत करने का आरोप राहुल गांधी पर लगाया था। केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि केरल की आर्थिक हालत को लेकर राहुल गांधी सियासत नहीं कर रहे। वो केरल के लोगों की भलाई के लिए वहां की सरकार से सहयोग करने को तैयार हैं। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि केरल की सरकार के सभी मंत्री सियासत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम केरल के साथ खड़े रहेंगे। इससे पहले केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने आरोप लगाया था कि राज्य से चुने गए कांग्रेस सांसदों ने सरकार के एक ज्ञापन पर दस्तखत नहीं किए। इस ज्ञापन में वित्तीय संकट की जानकारी केंद्र सरकार को दी जानी थी। राहुल गांधी भी केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं।

बालगोपाल ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप भी लगाया था। केरल की वामपंथी सरकार के वित्त मंत्री ने कहा था कि राहुल गांधी भी केरल से सांसद हैं और महत्वपूर्ण नेता हैं। उन्होंने आगे आरोप लगाया था कि कांग्रेस के नेता बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं। बालगोपाल के आरोपों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि केएन बालगोपाल पूरी तरह केरल के वित्तीय स्रोत का प्रबंधन करने में नाकाम रहे हैं। चेन्निथला ने कहा था कि केरल कर्ज के जाल में फंसा है। सरकार को अंदाजा नहीं है कि इससे कैसे निपटा जाए और फिजूलखर्ची भी खूब हो रही है।

Exit mobile version