News Room Post

Indian Army Day 2023: 75वें स्थापना दिवस पर गरजे आर्मी चीफ मनोज पांडे, चीन-पाक को दी कड़ी चेतावनी

Army chief Gen Manoj Pande

नई दिल्ली। भारतीय सेना का आज 75वां स्थापना दिवस है। हर साल 15 जनवरी को थलसेना दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने भारतीय सेना की कमान ली थी। बता दें कि पहली बार राजधानी दिल्ली से बाहर बेंगलुरू में आर्मी दिवस परेड आयोजित की गई है। इस खास मौके पर आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे (Army chief Gen Manoj Pande) ने एक बार फिर से चीन और पाकिस्तान को सख्त पैगाम दिया है। बेंगलुरू में आर्मी चीफ ने सेना दिवस पर जवानों पर संबोधित करते हुए कहा कि एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। वहीं सीमा पार से आतंकी साजिश भी जारी है। लेकिन भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। भारतीय जवान आधुनिक हथियारों से लैस है।

उन्होंने कहा, प्रोटोकॉल और मौजूदा मैकेनिज्म के माध्यम से शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए है। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर एक मजबूत डिफेंस पॉश्चर बरकरार रखते हुए। हम किसी भी हालत से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारे बहादुर जवान कठिन इलाकों और कठोर मौसम के बावजूद सर्तकता से इन इलाकों में तैनात है। उन्हें सभी तरह के हाथियार, उपकरण और सुविधाए मात्रा में दी जा रही है।

आर्मी चीफ ने कहा, सीमा पर स्थानीय प्रशासन, अन्य एजेंसी और मिलट्री के मिले-जुले प्रयासों के द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में भी बहुत सुधार हुआ है। इसको और अपडेट करने पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर बरकरार है औरसीजफायर वायलेंस में बड़ी मात्रा में कटौती हुई है। लेकिन सरहद के पार आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर अब भी बरकरार है। हमारा घुसपैठ रोधी ग्रिड वहां से होने वाले घुसपैठ को निरंतर विफल कर रहा है। जम्मू और पंजाब के इंटरनेशनल सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स की स्मगलिंग करने की कोशिश जारी रहती है। इन गतिविधियों के खिलाफ भी काउंटर ड्रोन जैमर और अन्य आदि उपकरण उपयुक्त कदम में लाए गए है।

Exit mobile version