News Room Post

Huge Jolt To Maha Vikas Aghadi: महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनाव में I.N.D.I.A को जोरदार झटका, सत्तारूढ़ बीजेपी गठबंधन को ज्यादा सीटों पर जीत

devendra fadnavis eknath shinde ajit pawar

मुंबई। लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में जनता ने I.N.D.I.A में शामिल महाविकास अघाड़ी यानी उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के शरद पवार गुट को बड़ा झटका दिया है। महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में लोगों ने महाविकास अघाड़ी को निराश करते हुए ज्यादा सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन यानी बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के एनसीपी गुट के उम्मीदवारों को जिताया है। सत्तारूढ़ गठबंधन की महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनाव में हुई ये जीत लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्षी महाविकास अघाड़ी में खलबली मचाने के लिए काफी है। महाराष्ट्र में रविवार को 2359 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कराए गए थे। इनमें से 2208 के नतीजों में महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशी बुरी तरह फेल हुए हैं। महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन की जबरदस्त जीत पर सीएम एकनाथ शिंदे ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीने में महायुति सरकार (बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार गुट) ने जो काम किया, उस पर लोगों ने मुहर लगाई है। शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार इसी तरह लोगों के लिए काम करती रहेगी। एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भी महाराष्ट्र के लोग सत्तारूढ़ बीजेपी नीत गठबंधन के उम्मीदवारों को ही जिताएंगे।

जिन सीटों के नतीजे आए हैं, उनमें सत्तारूढ़ बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने 1336 ग्राम पंचायत की सीटें जीत ली हैं। शरद पवार के गढ़ बारामती में भी उनके बागी भतीजे अजित पवार के एनसीपी गुट ने ज्यादा सीटें हासिल की हैं। बाकी ग्राम पंचायत सीटों के नतीजे आज आएंगे। इन पंचायत चुनावों में औसतन 74 फीसदी वोटिंग हुई थी। महाराष्ट्र में ग्राम पंचायतों की जिन सीटों के चुनाव नतीजे अब तक आए, उनमें महाविकास अघाड़ी को 526 सीटों पर ही जीत मिली है। अन्य के खाते में ग्राम पंचायतों की 346 सीटें गई हैं। अब तक महाराष्ट्र की जिन 2208 ग्राम पंचायतों के नतीजे आए हैं, उनमें सबसे ज्यादा बीजेपी ने 655 जगह जीत हासिल की है। वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पास 289 और अजित पवार की एनसीपी के खाते में 392 सीटें गई हैं।

वहीं, विपक्ष यानी महाविकास अघाड़ी को देखें, तो शरद पवार के एनसीपी गुट ने 145 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की है। जबकि, कांग्रेस को 271 ग्राम पंचायतों में जीत मिली है। उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की हालत सबसे पस्त दिख रही है। उसे अब तक घोषित नतीजों में सिर्फ 110 ग्राम पंचायतों में ही जीत मिली है। महाराष्ट्र में बारामती को शरद पवार का गढ़ माना जाता है, लेकिन वहां की जनता ने ग्राम पंचायत चुनाव में शरद के भतीजे अजित पवार के पक्ष में राय दी है। बारामती के 32 में से 31 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी। इनमें से अजित पवार गुट ने 29 पर जीत दर्ज की है। 2 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीते हैं।

Exit mobile version