नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच फसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों में किराया वसूलने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में पूरी पार्टी मोदी सरकार को घेरने में जुटी है। अब इस मसले पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को करारा जवाब दिया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए लिखा है कि मजदूरों की टिकट का खर्च केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर उठा रही हैं। संबित पात्रा ने लिखा, ‘राहुल गांधी जी, मैंने यहां आपके लिए गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स दी हैं, जिसमें साफ लिखा है कि स्टेशन पर कोई टिकट नहीं बिकेगा। रेलवे 85 फीसदी सब्सिडी दे रहा है, राज्य सरकारों को 15 फीसदी सब्सिडी देनी है।’
Rahul Gandhi ji,
I have attached guidelines of MHA which clearly states that “No tickets to be sold at any station”
Railways has subsidised 85% & State govt to pay 15%
The State govt can pay for the tickets(Madhya Pradesh’s BJP govt is paying)
Ask Cong state govts to follow suit https://t.co/Hc9pQzy8kQ pic.twitter.com/2RIAMyQyjs— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 4, 2020
संबित पात्रा ने लिखा कि राज्य सरकारें टिकटों का पैसा दे सकती हैं, मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ऐसा कर भी रही है। आप कांग्रेस शासित प्रदेशों की सरकारों से ऐसा ही करने को कहें।
And this is how the Congress ruled State Governments can pay the 15% for the Migrant workers (85% being taken care of by the Railways) rather than politicising the otherwise smooth process taken up by the railways. https://t.co/Axtmen5nY9 pic.twitter.com/RNQdcfNBvB
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 4, 2020
इसी के साथ संबित ने एक टिकट साझा करते हुए कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि ये क्या है? संबित ने लिखा कि हर श्रमिक एक्सप्रेस में 1200 टिकट बन रहे हैं, जो रेलवे के द्वारा राज्य सरकार को दिए जा रहे हैं, इन्हें राज्य को क्लियर करके श्रमिकों को देना होगा।
Some have posted tickets & asked clarification that if tickets are not sold then what’s this!
For each Shramik Express about 1200 tickets to the destination are handed by the Railways to State Govt.
State govts are supposed to clear the ticket price & hand over tickets to workers https://t.co/Axtmen5nY9 pic.twitter.com/kTUWThmeP3— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 4, 2020
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है, वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है। जरा ये गुत्थी सुलझाइए!’ राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में भारतीय रेलवे की तरफ से पीएम केयर्स फंड में 151 करोड़ रुपए चंदा देने की खबर का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।
एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फँसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है।
जरा ये गुत्थी सुलझाइए! pic.twitter.com/qaN0k5NwpG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2020