News Room Post

Rajasthan: गहलोत ने सचिन पायलट और बागी कांग्रेसियों पर लगाए अमित शाह से पैसे लेने के आरोप, बोले- वसुंधरा ने सरकार बचाई, भड़के बीजेपी नेता

ashok gehlot Rajasthan

धौलपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को धौलपुर के राजाखेड़ा के पास महंगाई राहत कैंप की सभा में नाम न लिए बगैर सचिन पायलट और उनके साथ 2020 में बागी तेवर दिखाने वाले कांग्रेस विधायकों पर निशाना साधा। गहलोत ने दावा किया कि बगावत करने वाले कांग्रेस विधायकों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से 10-20 करोड़ की रकम ली थी। उन्होंने कहा कि विधायकों को ये रकम शाह को लौटा देनी चाहिए। अगर मिली रकम से कुछ पैसा खर्च हो गया है, तो वो कांग्रेस पार्टी से इसकी भरपाई करा देंगे। गहलोत ने ऐसे तीन विधायकों के नाम भी मंच से लिए, जिनकी वजह से उनकी सरकार बच गई थी। सुनिए गहलोत ने क्या कहा।

गहलोत ने इसके बाद एक दूसरा बम फोड़ा। उन्होंने बताया कि राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल समेत बीजेपी के 3 नेताओं ने उनकी सरकार को गिरने से बचा लिया। इन तीनों ने 2020 में उनकी सरकार गिराने की बीजेपी नेतृत्व की कोशिश को नाकाम कर दिया। गहलोत ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि एक समय उन्होंने तत्कालीन बीजेपी सरकार के सीएम भैरों सिंह शेखावत की सत्ता पलटने की कोशिश में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

गहलोत के दोनों बयानों पर बीजेपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। ये प्रतिक्रिया गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे ने दी है। शेखावत ने कहा कि गहलोत नंबर एक के झूठे हैं। उन्होंने सवाल दागा कि अब तक करोड़ों लेने वाले विधायकों पर केस क्यों नहीं दर्ज कराया।

उधर, सरकार बचाने में बीजेपी नेताओं से मदद के गहलोत के बयान पर वसुंधरा राजे ने गहलोत पर पलटवार किया। वसुंधरा राजे ने ये कहा कि गहलोत जितना अपमान किसी और नेता ने उनका नहीं किया है। वसुंधरा ने ये भी कहा कि गहलोत इस साल विधानसभा चुनाव हारने के डर से झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने झूठे आरोप लगाए, क्योंकि वो कांग्रेस में बगावत से बौखलाए हुए हैं।

Exit mobile version