News Room Post

JP Nadda Slams Rahul Gandhi Writes Open Letter To Mallikarjun Kharge: ‘राहुल गांधी ने पीएम मोदी को डंडे से पीटने की बात कही…सोनिया ने मौत का सौदागर बताया…तब कहां गई थी शुचिता?’, खुले पत्र में जेपी नड्डा का मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार

JP Nadda Slams Rahul Gandhi Writes Open Letter To Mallikarjun Kharge: बीते दिनों बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल गांधी और आतंकवाद पर बयान दिए थे। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी और खरगे ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी। अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी का नाम लेकर पलटवार किया है।

नई दिल्ली। बीजेपी और कांग्रेस के बीच अब नई जंग छिड़ी है। ये जंग राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी के मसले पर है। बीते दिनों मोदी सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, यूपी के मंत्री रघुराज सिंह और एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी और आतंकवाद को जोड़ने वाला बयान दिया था। वहीं, यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा था कि एक वक्त आएगा जब राहुल गांधी आतंकियों के साथ बैठे दिखेंगे। इस पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और विरोध प्रदर्शन भी किया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की थी। खरगे की इसी चिट्ठी के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मोदी सरकार में मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर पलटवार कर चिट्ठी लिखी है।

जेपी नड्डा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को खुला पत्र लिखा है और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। जेपी नड्डा ने लिखा है कि जो पत्र देश के यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा गया, उसे पढ़कर लगा कि आपकी बातें यथार्थ और सच्चाई से कोसों दूर है। नड्डा ने पत्र में लिखा है कि आपने राजनीतिक मजबूरी के कारण जनता की ओर से बार-बार नकारे गए अपने फेल प्रोडक्ट को फिर पॉलिश कर बाजार में उतारने की कोशिश के तहत चिट्ठी लिखी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिट्ठी में लिखा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं की करतूत को मल्लिकार्जुन खरगे भूल गए हैं या नजरअंदाज किया है। जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के बारे में कहा है कि जिस व्यक्ति का इतिहास पीएम समेत पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहने और गाली देने का रहा हो, जिसने संसद में पीएम को डंडे से पीटने की बात कही, जिसकी धृष्ट मानसिकता को देश जानता हो, उस राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी में कर रहे हैं?

जेपी नड्डा ने लिखा है कि राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ने ही मोदी के लिए मौत का सौदागर जैसे अपशब्द कहे थे। बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि ऐसे शर्मनाक बयानों का आप और आपकी पार्टी के नेता महिमामंडन करते रहे। उन्होंने सवाल उठाया है कि उस वक्त कांग्रेस क्यों राजनीतिक शुचिता की बात भूल गई थी? जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खरगे को खुले पत्र में लिखा है कि जब राहुल गांधी ने मोदी की छवि खराब कर देंगे की बात कही, तो मर्यादा को किसने खंड-खंड किया था?

Exit mobile version