News Room Post

Balasore Train Accident: सिर्फ हेडलाइन मैनेजमेंट है ओडिशा ट्रेन हादसे की CBI जांच, कानपुर हादसे की याद दिलाते हुए कांग्रेस ने साधा निशाना

Balasore Train Accident: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर सरकार को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा, "रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने अभी बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर अपनी रिपोर्ट भी नहीं दी है, उससे पहले ही CBI जांच की घोषणा कर दी गई। यह कुछ और नहीं बल्कि हेडलाइन मैनेजमेंट है, इसका कारण ये है कि सरकार डेडलाइन के भीतर ही कार्य को पूर्ण करने में असफल रही है।

Jairam Ramesh

नई दिल्ली। एक तरफ बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर देशभर में शोक का माहौल है। केंद्र सरकार पर विपक्षी दल लगातार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे को लेकर दवाब बना रहे हैं। इस बीच सरकार ने इस हादसे की जांच सीबीआई को सौंप दी है। लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सीबीआई की टीम घटनास्थल पर भी पहुंची जहां जांच भी की गई है। केंद्र पर हमलावर विपक्ष ने एक बार फिर जोरदार तंज कसा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सीबीआई जांच के आदेश जारी करने को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा है कि ये और कुछ नहीं बल्कि मोदी सरकार का हेडलाइन मैनेजमेंट है। इसे लेकर उन्होंने पूरी क्रोनोलॉजी भी समझाई है। इसके साथ कांग्रेस नेता ने 2016 में कानपुर के नजदीक हुए एक रेल हादसे का भी जिक्र किया और बताया कि उसकी एनआईए जांच के आदेश दिए गए थे, मगर भी तक इस मामले में भी हमारे खली हाथ हैं..

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर सरकार को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा, “रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने अभी बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर अपनी रिपोर्ट भी नहीं दी है, उससे पहले ही CBI जांच की घोषणा कर दी गई। यह कुछ और नहीं बल्कि हेडलाइन मैनेजमेंट है, इसका कारण ये है कि सरकार डेडलाइन के भीतर ही कार्य को पूर्ण करने में असफल रही है।

जयराम रमेश ने इस ट्वीट में एक क्रोनोलॉजी का भी जिक्र किया है…

Exit mobile version