ग्वालियर। दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते भारत आ चुके हैं। अब से थोड़ी देर पहले वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से चीतों को ग्वालियर एयरबेस पर लाया गया है। चीतों को अब हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क ले जाया जा रहा है। वहां सीएम शिवराज सिंह चौहान इन सभी चीतों को क्वॉरेंटीन वाले बाड़ों में रिलीज करेंगे। इन क्वॉरेंटीन बाड़ों में 12 चीते अगले 30 दिन तक रहेंगे। सबकुछ ठीक रहने के बाद चीतों को बड़े बाड़ों में शिफ्ट किया जाएगा। इससे पहले नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे। आज जिन चीतों को लाया गया है, उनमें 7 नर और 5 मादा हैं। पहले 5 मादा और 3 नर चीते कूनो लाए गए थे।
MP : दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते ग्वालियर पहुंचे
◆ स्पेशल विमान C-17 ग्लोबमास्टर से लाया गया
Cheetah | #Cheetah pic.twitter.com/giiOU8S0Lp
— News24 (@news24tvchannel) February 18, 2023
दक्षिण अफ्रीका से चीते लाने के लिए भारत से समझौता साल 2021 में हुआ था। इस समझौते के तहत अगले 10 साल तक हर साल 10 से 12 चीते भारत लाए जाएंगे। भारत में आखिरी एशियाई चीता 1948 में मारा गया था। तभी से भारत में फिर से चीतों को बसाने की कोशिश चल रही थी। भारत में चीतों को लाकर उनकी वंशवृद्धि कर जंगलों में छोड़े जाने की कोशिश की जाएगी। इससे पहले सरकार ने ईरान से चीते लाने की कोशिश की थी। ईरान में चीतों की एशियाई प्रजाति ही पाई जाती है, लेकिन ईरान सरकार ने चीतों की संख्या काफी कम होने का हवाला देकर भारत की गुजारिश नहीं मानी थी।
चीतों का पुनर्वास पर्यटन तथा रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने विलुप्त हुए चीतों का पुनर्स्थापन एशिया महाद्वीप,भारत और भारत में भी मध्यप्रदेश में किया है। पूरा प्रदेश उनका आभार प्रकट कर रहा है।पहले आए चीते पूर्णतः स्वस्थ हैं।#CheetahStateMP https://t.co/yGI79t9IcL
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 18, 2023
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दक्षिण अफ्रीका से चीते लाए जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने बताया है कि पहले लाए गए चीते भी पूरी तरह स्वस्थ हैं। शिवराज ने चीतों को भारत में फिर बसाने की कोशिश के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने इससे पारिस्थितिकी तंत्र के मजबूत होने की बात कही है। इससे पहले पीएम मोदी ने 8 चीते कूनो नेशनल पार्क के बाड़ों में छोड़े थे।