News Room Post

छत्तीसगढ़: डीएम का आदेश तबलीगी जमातियों ने पहचान छुपाई तो होगा हत्या का मामला दर्ज

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डीएम के एक आदेश से तबलीगी जमात के लोगों में हड़कंप मच गया है। राजनांदगांव जिला कलेक्टर ने अपनी पहचान छिपाने वाले तबलीगी जमात से संबंध रखने वालों के खिलाफ बेहद कड़ा आदेश जारी किया है।

राजनांदगांव कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि एक मार्च के बाद तब्लीगी जमात से सम्बन्ध रखने वाला कोई भी व्यक्ति यदि छत्तीसगढ़ से बाहर गया हो या वापिस आया हो तो वो अपनी जानकारी प्रशासन को दे।

ऐसा ना करने पर उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई तो की ही जाएगी साथ ही यदि उसके संपर्क में आने से किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उसके खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

राजनांदगांव पुलिस को इस कार्रवाई के लिए आदेशित कर दिया गया है। दरअसल राजनांदगांव जिले की सीमा महाराष्ट्र से लगी हुई है। कुछ दिनों पहले राजनांदगांव के कटघोरा शहर में तब्लीगी जमात से संबंध रखने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था। वह महाराष्ट्र से ही आया हुआ था। ऐसे में प्रशासन द्वारा राजनांदगांव जिले की सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Exit mobile version