News Room Post

चीन की कायराना हरकत पर विदेशी मीडिया में ऐसे हो रही ड्रैगन की किरकिरी

नई दिल्ली। लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर जो कुछ हुआ उसपर चीन की जमकर किरकिरी हो रही है। भारत की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जिस तरह से चीन को चेतावनी दी है इसकी कल्पना भी कभी चीन ने नहीं की होगी। अब चीन की फजीहत करने में विदेशी मीडिया भी पीछे नहीं है। कोई लिख रहा है कि राम ने ड्रैगन को मारा तो किसी ने मोदी को राष्ट्रवादी शेर बता रहा है।

इस सब घटनाक्रम के बीच, एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस फोटो को ताइवान टाइम्स ने अपनी फोटो ऑफ द डे बताया है। ताइवान ने लिखा भारत के राम ने चीन के ड्रैगन को मारा।

इस पर न्यूयॉर्क पोस्ट ने लिखा गलवान वैली में जो कुछ हुआ, वो बताता है कि चीन क्या और किन तरीकों से हासिल करना चाहता है। ये आप गलवान की घटना के जरिए भी देख सकते हैं और दक्षिण चीन सागर में भी। एलएसी पर चीन कई दशकों से तैयारी कर रहा है। उसने वहां बंकर और सड़कें बनाईं। कुछ साल से भारत भी एक्टिव हुआ। उसने भी बराबरी की तैयारी शुरू की। दौलत बेग ओल्डी (डीओबी) तक सड़क बनाई। चीन हर हाल में भारत को रोकना चाहता है।

वॉशिंगटन एग्जामिनर के जर्नलिस्ट टॉम रोगन ने लिखा चीनी सेना ने भारत के राष्ट्रवादी शेर को उकसा दिया है। भारत के 20 सैनिक मारे गए हैं। चीन लद्दाख की पुरानी स्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है। अब मोदी पर दवाब होगा कि वो चीन को वैसा ही जवाब दें, जो उन्होंने फरवरी 2019 में पाकिस्तान को दिया था।

अल जजीरा के मुताबिक चीन की इस हरकत के खिलाफ भारतीय अपने प्रधानमंत्री के साथ खड़े हो जाएंगे। मीडिया भी इसका समर्थन करेगी। अगर भारत पर हमला होता है तो इसका जवाब दिया जाएगा। वो छोड़ने वाले नहीं हैं।

ताइवान टाइम्स ने फोटो ऑफ द डे में भगवान राम और ड्रैगन की फोटो को जगह दी है। अपने आर्टिकल में ताइवान टाइम्स ने बताया कि यह फोटो हॉन्गकॉन्ग के ट्विटर यूजर होसाई लेई ने शेयर की थी। इसमें भगवान राम ड्रैगन पर तीर चलाते दिख रहे हैं। फोटो पर लिखा है- हम जीतेंगे, हम मारेंगे।

Exit mobile version