दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) में खुशी की लहर दौड़ गई है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे सत्य की जीत बताते हुए अदालत के फैसले पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी और अदालत के इस फैसले से सत्य की ताकत को मजबूती मिली है। सांसद संजय सिंह ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “लोकतंत्र में तानाशाह को झुकना पड़ता है। ज़रूरत इस बात की होती है कि उसे झुकाने वाला होना चाहिए। लोकतंत्र तानाशाही से नहीं चलेगी। झुकते हैं तानाशाह, लेकिन उससे लड़ने वाला होना चाहिए। मोदी की अत्याचारी हुकूमत अरविंद केजरीवाल के हौसलों को नहीं तोड़ पाई। जेल के ताले टूट गए।”
उन्होंने आगे कहा, “झूठ का पहाड़ गिर रहा है और ईडी, सीबीआई और बीजेपी द्वारा लगाए गए झूठे केस का पर्दाफाश हो चुका है। सत्यमेव जयते!”
लोकतंत्र में तानाशाही नही चलेगी-नही चलेगी।
झुकते हैं तानाशाह लड़ने वाला चाहिए।
मोदी की अत्याचारी हुकूमत @ArvindKejriwal के हौसलों को नहीं तोड़ पाई।
जेल के ताले टूट गये @ArvindKejriwal छूट गये।
झूठ का पहाड़ गिर रहा है ED CBI BJP के झूठे केस का पर्दाफ़ाश हो चुका है।
सत्यमेव जयते!— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 13, 2024
‘कथित शराब घोटाला बीजेपी की साजिश’
आप सांसद संजय सिंह ने कई मौकों पर यह दावा किया है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में बीजेपी द्वारा रची गई साजिश है। उनका कहना है कि ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के पास इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं है। संजय सिंह ने कहा, “यह फर्जी मुकदमा सिर्फ आप की छवि खराब करने और पार्टी नेताओं को बदनाम करने के लिए तैयार किया गया है।”
हरियाणा चुनाव में करेंगे प्रचार
जमानत मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने भी कहा था कि हरियाणा की जनता आप के खिलाफ रची जा रही साजिश का करारा जवाब देगी।