News Room Post

Delhi: बढ़ते प्रदूषण के चलते सीएम केजरीवाल ने की दिल्लीवासियों से अपील, ‘इस साल दिवाली पर न जलाए पटाखे’

CM Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्लीवाले इस समय दोहरी मार झेल रहे है। कोरोना (Corona) की मार पहले से झेल रही दिल्ली को अब वायु प्रदूषण (Air Polution Delhi) की मार भी झेलनी पड़ रही है। प्रदूषण इस हद तक बढ़ गया है कि विजिब्लिटी ही कम हो गई है। आलम ये है कि दिन में भी वाहनों की हेडलाइट जलाकर लोगों को ट्रेवल करना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवासियों से एक अपील की है।

केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए दिवाली से जुड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत, दीपावली पर इस बार भी दिल्लीवासियों को पटाखे जलाने की अनुमति नहीं होगी। यानि, इस बार भी दिल्ली में पटाखा फ्री दिवाली मनाई जाएगी। सीएम केजरीवाल ने कोरोना और वायु प्रदूषण के चलते पूरी दिल्ली में पटाखे बैन करने की बात कही है।

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर चिंता जताई और कहा, ”इस बार भी हम सब मिलकर दिवाली मनाएंगे, लेकिन पटाखे नहीं जलाएंगे किसी भी हालत में पटाखे नहीं जलाना है। अगर पटाखे जलाएंगे, अपने ही बच्चों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं हम लोग। अपने ही परिवार की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं हम लोग, दिल्ली के परिवार की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं हम। पटाखे नहीं जलाने, दिवाली एक साथ मनाएंगे।”

इसके अलावा उन्होंने कहा, ”इस बार दिवाली के लिए हम अलग इंतजाम कर रहे हैं। दिवाली वाले दिन 14 तारीख को 7 बजकर 39 मिनट से हम दिल्ली के सारे लोग एक साथ 2 करोड़ लोग लक्ष्मी पूजन करेंगे। मैं अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में एक जगह लक्ष्मी पूजन शुरू करूंगा 7 बजकर 39 मिनट पर। कुछ टीवी चैनल उसका सीधा प्रसारण करेंगे। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप सभी उस वक्त अपना टीवी ऑन करके अपने घर में अपने परिवार के साथ बैठकर लक्ष्मी पूजन करें।”

Exit mobile version