News Room Post

Yogi Goverment : पीएसी के 900 जवानों के लिए सीएम योगी ने दिए तुरंत प्रमोशन के आदेश

CM Yogi Adityanath

लखनऊ। यूपी (UP) में पीएसी के 900 जवानों (PAC Constable) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। हाल ही जिन 900 जवानों का डिमोशन कर दिया गया था उनके लिए योगी सरकार (Yogi Goverment) ने बड़ी राहत की खबर दी है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी इस फैसले से बेहद नाराज हैं। सीएम ने नाखुशी जताते हुए डीजीपी को इन जवानों को तुरंत प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं। इन जवानों को पुलिस में भेजा गया था जहां उन्‍हें प्रमोशन मिल गया था लेकिन पीएसी में वापस लौटने पर इन्‍हें इसी महीने डिमोट कर दिया गया था।

जवानों का मनोबल गिराने वाला कोई फैसला बर्दाश्‍त नहीं- सीएम योगी

सीएम का कहना है कि जवानों का मनोबल गिराने वाला कोई फैसला बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शासन को निर्देश दिए कि जिस अधिकारी ने बिना सरकार के संज्ञान में लाए यह फैसला लिया उसके खिलाफ जांच कर रिपोर्ट दें और सख्त कार्रवाई की जाए।

यहां जानें पूरा मामला

दरअसल, पीएसी से नागरिक पुलिस में आए जवानों को प्रमोशन मांगने पर उन्हें मूल काडर पीएसी में भेजने का मामला सामने आया था। ऐसे 896 पुलिसकर्मियों को डिमोट करते हुए वापस किया गया है जबकि 22 आरक्षियों को कॉन्‍स्‍टेबल के ही पद पर वापस भेजा गया। इसके बारे में कहा गया कि आर्म्स पुलिस से सिविल पुलिस में पीएसी के 890 हेड कॉन्स्टेबल और छह एसआई का प्रमोशन नियम विरुद्ध किया गया था।

इस संबंध में पीएसी के 1998 बैच के कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि उनके बैच के तीन साथियों सुनील कुमार यादव, दिनेश कुमार चौहान और देव कुमार सिंह का सिविल पुलिस में प्रमोशन किया गया, जबकि जितेंद्र का प्रमोशन नहीं हुआ।

Exit mobile version