News Room Post

Gehlot And Pilot: कांग्रेस का दावा- सचिन पायलट और अशोक गहलोत में रार खत्म, लेकिन इन अहम सवालों का जवाब मिलना बाकी

ashok gehlot kc venugopal sachin pilot

नई दिल्ली। कांग्रेस, अशोक गहलोत और सचिन पायलट। पहली पार्टी, दूसरे राजस्थान के सीएम और तीसरे विरोध में अब तक तलवार भांजने वाले कांग्रेस के नेता। अब कांग्रेस ये दावा कर रही है कि उसने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मनमुटाव को खत्म करा दिया है। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सोमवार को 4 घंटे बैठक चली। इस बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ गहलोत और पायलट मीडिया के सामने आए। वेणुगोपाल ने कहा कि गहलोत और पायलट मिलकर राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान न तो अशोक गहलोत कुछ बोले और न सचिन पायलट ने कुछ कहा।

सचिन पायलट और अशोक गहलोत अब तक चुप्पी साधे हुए हैं कि उनके बीच की रार खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने क्या फॉर्मूला निकाला है। सचिन की चुप्पी इसलिए भी अहम है, क्योंकि उन्होंने गहलोत सरकार के खिलाफ 31 मई के बाद पूरे राजस्थान में आंदोलन छेड़ने का एलान किया था। सचिन पायलट ने ये अल्टीमेटम बीते दिनों दिया था। राजस्थान में पेपर लीक से पीड़ित छात्रों समेत अपनी कुछ और मांगों के बारे में उन्होंने आंदोलन की बात कही थी। अब सवाल ये है कि क्या सचिन पायलट आंदोलन करेंगे या नहीं? ये सवाल अहम इसलिए है क्योंकि उनको छात्रों और सहयोगियों का समर्थन मिला था। अगर सचिन पायलट अब आंदोलन नहीं करते, तो उनकी छवि पर असर पड़ना स्वाभाविक है।

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक से पहले अशोक गहलोत ने सचिन पायलट का नाम लिए बगैर फिर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि किसी नेता की मांग के सामने आलाकमान झुक गया हो। बैठक के बाद अब गहलोत ने भी कुछ नहीं कहा है। ऐसे में आने वाले दिन बताएंगे कि राजस्थान में कांग्रेस का ऊंट किस करवट बैठता है।

Exit mobile version