नई दिल्ली। सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पोलिट ब्यूरो के सदस्य ए. विजयराघवन के बयान से कांग्रेस और केरल में उसकी सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग बुरी तरह भड़क गई हैं। सीपीएम नेता ए. विजयराघवन ने पिछले हफ्ते वायनाड में पार्टी के जिला कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सांप्रदायिक और कट्टरपंथी ताकतों की मदद से लोकसभा का चुनाव जीते। सीपीएम नेता ने बयान में ये भी कहा था कि अगर ऐसा न होता, तो दोनों कैसे वायनाड से चुनाव जीतते। सीपीएम के वरिष्ठ नेता के बयान पर कांग्रेस के संगठन महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने पलटवार किया है। वेणुगोपाल ने कहा कि सीपीएम बताए कि ए. विजयराघवन का बयान क्या पार्टी का है? कांग्रेस नेता उदित राज ने भी सीपीएम पर पलटवार किया। इस पर सीपीएम नेता हन्नान मोल्ला ने भी अपनी बात कही है।
Communal Muslim alliance behind RaGa & Priyanka Gandhi’s Wayanad wins: A. Vijayaraghavan, CPI(M) leader
When the same people help them, then it’s not communal…: @Dr_Uditraj
Need to determine if extremist organizations are aiding Congress: Hannan Mollah, CPI(M) leader tells… pic.twitter.com/gyI6PqiWHf
— TIMES NOW (@TimesNow) December 22, 2024
वहीं, केरल में कांग्रेस की सहयोगी और वायनाड में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को समर्थन देने वाली इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग यानी आईयूएमएल ने भी ए. विजयराघवन के बयान पर नाराजगी जताई है। आईयूएमएल के राष्ट्रीय महासचिव पीके कुनहलिकुट्टी ने मीडिया से कहा कि चुनावी फायदे के लिए सीपीएम संघ परिवार की भाषा बोल रही है। उन्होंने कहा कि विजयराघवन ने वायनाड के वोटरों के लोकतांत्रिक फैसले को चोट पहुंचाई है। जिसकी सेकुलर और प्रगतिशील केरल में कोई जगह नहीं है। वहीं, सीपीएम नेता विजयराघवन के बयान के बाद अब बीजेपी ने सीपीएम को सवालों के घेरे में लिया है। बीजेपी ने पूछा है कि क्या इस बयान के बाद कांग्रेस से सीपीएम नाता तोड़ेगी।
‘Communal Muslim alliance’ behind Rahul and Priyanka’s Wayanad wins, says CPI(M) leader Vijayaraghavan
Earlier P Vijayan also said that Congress allied with Jamat E Islami
Congress has become NEW MUSLIM LEAGUE.. every ally is now calling out Congress & especially Rahul.. Omar,… pic.twitter.com/WlOicG7jDL
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) December 22, 2024
वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा से वायनाड लोकसभा उप चुनाव हारने वाली बीजेपी की नव्या हरिदास का क्या कहना है, ये भी सुन लीजिए। उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा पर चुनाव संबंधी हलफनामे में संपत्ति की सही जानकारी न देने का आरोप लगाया है। इस तरह देखा जाए तो कांग्रेस पर सहयोगी सीपीएम तो निशाना साध ही रही है। वहीं, बीजेपी भी लगातार कांग्रेस और सीपीएम को घेरने में जुटी है।
#WATCH | Kozhikode, Kerala: BJP leader Navya Haridas says, “We have filed an election petition yesterday in the High Court against Congress MP Priyanka Gandhi Vadra. It clearly states that the nomination papers were misleading and many important things were hidden from the… pic.twitter.com/RUc5AKcDKp
— ANI (@ANI) December 22, 2024
बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस के खिलाफ इंडी गठबंधन में विरोध के सुर लगातार उठ रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तो ये तक कहा था कि विपक्ष का गठबंधन उन्होंने बनाया और अब उसका हाल तक पता नहीं। ममता ने कहा था कि वो इंडी गठबंधन की कमान लेने के लिए तैयार हैं। लालू यादव, शरद पवार, अखिलेश यादव वगैरा ने ममता बनर्जी का समर्थन किया था। वहीं, जम्मू-कश्मीर के सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अबदुल्ला ने भी गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस को ईवीएम का रोना न रोने की सलाह दी थी।