News Room Post

Politics: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कसा कांग्रेस पर तंज, बोले- उनके पास बड़े नेता; मेरी जरूरत नहीं

पीके ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और मैं भविष्य की योजना के बारे में कई बातों पर सहमत थे। वे अपने दम पर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने पेशकश की थी, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं उन्हें जो बताना चाहता था, वो बताया।

sonia prashant kishore

नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने कांग्रेस में न जाने के फैसले के बाद अब पार्टी पर तंज कसा है। पीके ने कहा है कि कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं है, क्योंकि उसके पास तमाम कद्दावर नेता हैं। ये नेता ही कांग्रेस को पटरी पर ला सकते हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान से बातचीत में उन्होंने कभी भी नेतृत्व परिवर्तन पर कोई सुझाव नहीं दिया था। न ही ये कहा था कि किसे पार्टी का नेता बनना चाहिए। इससे पहले कांग्रेस की ओर से उसके प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि पार्टी प्रशांत को लेना चाहती थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

चैनल से बातचीत करते हुए पीके ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और मैं भविष्य की योजना के बारे में कई बातों पर सहमत थे। वे अपने दम पर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने पेशकश की थी, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं उन्हें जो बताना चाहता था, वो बताया। प्रशांत किशोर ने कहा कि साल 2004 के बाद कांग्रेस ने अपने भविष्य के बारे में ऐसी चर्चा की।

प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि उन्होंने राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के बारे में कोई राय नहीं दी थी। बता दें कि इससे पहले खबरें उड़ी थीं कि प्रशांत और कांग्रेस के बीच बातचीत विफल होने की वजह यही थी। प्रशांत ने इस बारे में खबरों को कोरी अफवाह बताया। कांग्रेस के नेता पी. चिदंबरम के बयान के बारे में प्रशांत किशोर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चिदंबरम खुद कह चुके हैं कि नेतृत्व बदलने पर कोई बात नहीं हुई। राहुल गांधी के बारे में सवाल पूछने पर चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि राहुल मेरे अच्छे दोस्त हैं। उनकी स्थिति तय करने वाला मैं कौन होता हूं।

Exit mobile version